Entertainment

रणवीर ने हार के बावजूद लक्ष्य के प्रयासों की सराहना की, कहा- ‘फिर मौका आएगा…’

पेरिस ओलंपिक में पुरुष एकल बैडमिंटन में भारत का नेतृत्व कर रहे लक्ष्य सेन को पेरिस करारी हार का सामना करना पड़ा। वे कांस्य पदक के लिए मैदान में उतरे थे, लेकिन जीत हासिल नहीं कर सके। ऐसे में युवा खिलाड़ी लक्ष्य सेन का मनोबल बढ़ाने के लिए एक्टर रणवीर सिंह आगे आए हैं। 22 वर्षीय खिलाड़ी के समर्थन में रणवीर सिंह ने एक स्पेशल इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया है। उन्होंने लक्ष्य की तारीफों के पुल बांधे और कहा कि उनके लिए आने वाले वक्त में कई मौके आएंगे जब वो अपना दमदार प्रदर्शन दे पाएंगे। याद दिला दें कि लक्ष्य सेन ओलंपिक में पुरुष बैडमिंटन के सेमीफाइनल में पहुंचने वाले पहले भारतीय पुरुष शटलर बन गए हैं। रणवीर ने हार के बावजूद लक्ष्य के प्रयासों की सराहना की और कहा कि ‘फिर मौका आएगा।’

रणवीर ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लक्ष्य की एक तस्वीर पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, ‘क्या खिलाड़ी है! क्या धीरज, क्या चपलता, क्या शॉट्स की रेंज, क्या फोकस, क्या धैर्य, क्या होशियारी। शानदार बैडमिंटन स्किल्स का प्रदर्शन! यह बताना मुश्किल है कि वह ओलंपिक में कितना शानदार रहे हैं। बेहद कम अंतर से एक गेम में हार गए, लेकिन वह केवल 22 साल के हैं और वह अभी शुरुआत कर रहे हैं।’ इसके आगे उन्होंने बोल्ड में लिखा, ‘फिर किसी दिन लड़ना, तुम पर गर्व है स्टार बॉय।’

Related Articles

Back to top button