Chhattisgarh

जगदलपुर : विहिप की जिला व नगर कार्यकारिणी का किया गया विस्तार

जगदलपुर, 21 नवंबर। विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल की बैठक सोमवार को टेकरी वाले हनुमान मंदिर में हुई। इस दौरान जिला व नगर कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। सुमित गुप्ता को नगर प्रचार-प्रसार, गौरव ठाकुर व प्रेम शर्मा को नगर सहमंत्री, संजय मौर्य को बजरंग दल जिला सुरक्षा प्रमुख, जितेंद्र गोस्वामी को नगर सुरक्षा प्रमुख, शुभम ठाकुर को नगर सुरक्षा सहप्रमुख, योगेश को नगर साप्ताहिक मिलन प्रमुख, लोचन सोनी को सहप्रमुख, योगेश ठाकुर को नगर गौरक्षा प्रमुख, रवि नेताम, सुदेश बघेल सहप्रमुख, देव यादव को नगर विद्यार्थी प्रमुख, युवराज ठाकुर को सहप्रमुख मनोनीत गया। इस दौरान रवि ब्रह्मचारी, किया होमेश राठौर, आशीष कोटक, देवेंद्र रोहन कुमार, कमलेश विश्वकर्मा, मुन्ना बजरंगी, नाग, पवन राजपुत, विक्रम ठाकुर, भवानी चौहान, घनश्याम नाग सहित अन्य मौजूद थे।

Related Articles

Back to top button