छतरपुर जिला अस्पताल में होती रही झाड़फूंक: 1 घंटे तक चला यह सिलसिला, प्रबंधन बना तमाशबीन

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)26 मिनट पहले

छतरपुर के ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी लोगों मे अंधविश्वास किस कदर भरा हुआ है इसका एक उदाहरण सोमवार रात छतरपुर जिला अस्पताल में देखने को मिला। अस्पताल में इलाज कराने आई महिला को इलाज से फायदा नहीं मिलने पर उसके परिजन अस्पताल परिसर में बने मंदिर के पास तांत्रिक को ले आए। और वहीं झाड़-फूंक करने लगे। लगभग 1 घंटे तक यह सिलसिला चलता रहा। इस दौरान वहां से अस्पताल का स्टाफ व अन्य कर्मचारी भी वहां से गुजरते और यह तमाशा देखते रहे। वहां मौजूद कुछ लोगों ने इसका वीडियो भी बनाया। जो मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

अस्पताल में भर्ती बीमारा की करते रहे झाड़फूंक

ईसानगर की रहने वाली लक्ष्मी अहिरवार उम्र 22 साल की तबीयत खराब थी। जिसका इलाज कराने के लिए परिजन उसे सोमवार को जिला अस्पताल लेकर आए। जहां डॉक्टर ने चेकअप करने के बाद उसे रेफर कर दिया था। परिजनों को अंदेशा था कि लक्ष्मी बीमार नहीं है। उस पर किसी भूत-प्रेत का साया है। जिसके चलते परिजनों ने तंत्र मंत्र करने वाले गुनियां को बुलाया। जिसके बाद तांत्रिक ने अस्पताल में ही झाड़-फूंक शुरू कर दी।

1 घंटे तक चली झाड़फूंक

तांत्रिक महिला के पिरजनों से जैसा कहता वह वैसा ही करते रहे। वह कभी महिला को पकड़ कर खड़े हो जाने को कहता तो कभी महिला को मंदिर की सीढ़ियों पर माथा टेकने को कहता। जोर-जोर से मंत्र पढ़ता। यह सिलसिला लगभग 1 घंटे तक चलता रहा। वहां मौजूद कुछ लोगों ने जब इसका वीडियो बनाया तो परिजन उसका भी विरोध करने लगे। परिजन का कहना था कि यह बीमारी नहीं है बल्कि फेर-फार यानी भूत प्रेत का चक्कर है और इसीलिए वह झाड़ फूंक करा रहे हैं।

ग्रामीण इलाके आज भी ग्रसित

ग्रामीण इलाकों में इस तरीके की घटनाएं आज भी आम बात है। तमाम तरह के जागरूकता अभियान महज कागजों में चल रहे हैं, लेकिन आज ही ग्रामीण अंधविश्वास में बुरी तरह से जकड़े हुए हैं।

जानकर अनजान जताई अनभिज्ञता

हैरत की बात तो यह है कि यह सिलसिला छतरपुर जिला अस्पताल में चलता रहा और अस्पताल प्रबंधन तमाशबीन होकर देखता रहा। यहां ना ही किसी ने उन्हें रोका और ना ही समझाने की कोशिश की गई।

ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर राजकुमार अवस्थी से बात की गई तो साफ तौर पर उन्होंने पल्ला झाड़ते हुए यह कह दिया कि उन्हें इस संबंध में कोई भी जानकारी नहीं है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button