Chhattisgarh

KORBA:गणेश विसर्जन के मद्देनजर नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा ने ली समीक्षा मीटिंग

0. थाना कोतवाली सहित चौकी रामपुर,मानिकपुर, सीएसईबी क्षेत्र के समिति के सदस्य हुए शामिल
0.विसर्जन की तिथि, स्थान व समय को लेकर दिए गए आवश्यक दिशा निर्देश

कोरबा,06 सितंबर (वेदांत समाचार)I हिंदू धर्म के धार्मिक पर्व गणेश चतुर्थी का आयोजन कोरबा शहर में बड़ी धूमधाम से किया जा रहा है। उत्सव के अंतिम कड़ी में गणेशजी कि मूर्ति का विसर्जन बड़ी धूमधाम के नदी अथवा नहर के पानी में किया जाता है। इसी परिपरेक्ष्य में पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा के मार्गदर्शन पर आज थाना कोतवाली कोरबा परिसर में नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के द्वारा शहर के गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में प्रमुख रूप से विसर्जन की तिथि, विसर्जन के स्थल तथा समय की जानकारी लिया गया। नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू ने समस्त गणेश उत्सव समिति के सदस्यों एवं पदाधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विसर्जन के दौरान जो भी गाइडलाइन शासन द्वारा जारी किए जाते हैं उसका पालन किया जाना अनिवार्य होगा।

विसर्जन के दौरान अपने रूट को ध्यान में रखते हुए यातायात व्यवस्था में किसी प्रकार का व्यवधान नहीं किया जाना है। विसर्जन के दौरान समिति के द्वारा पर्याप्त वेलेंटियर बनाए जाएं, विसर्जन स्थल में गहरे पानी से बच्चों में महिलाओं को दूर रखा जाए, तथा विसर्जन के दौरान किसी भी प्रकार के नशे एवं शराब का सेवन नहीं होना चाहिए। नगर कोतवाल राजीव श्रीवास्तव ने भी समस्त समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा जो भी निर्देश एवं गाइडलाइंस जारी किए गए हैं उन का कड़ाई से पालन किया जाए तथा साउंड बॉक्स/ डी जे के संबंध में जारी किए गए निर्देशों का पालन किया जाए पालन नहीं करने वाले समितियों के विरुद्ध कड़ी की जाएगी।

मीटिंग में उपस्थित सभी गणेश उत्सव समिति के पदाधिकारियों द्वारा भी शासन द्वारा जारी सभी निर्देशों का पालन कर शासन एवम् पुलिस की सहयोग करने की बात कही.कोरबा पुलिस आम जनता से भी अपील करती है कि अपने घर में स्थापित किए गए गणेश विसर्जन के दौरान सावधानी बरतें,बच्चे एवं महिलाओं को गहरे पानी में जाने से रोके यथासंभव दिन में विसर्जन करें

Related Articles

Back to top button