धूमधाम से मनाया छठ पूजा का महापर्व: बेतवा के घाटों पर उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, डूबते सूरज को दिया अर्घ्य

[ad_1]
विदिशा2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

विदिशा में छठ महापर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। छठ पूजन के अवसर पर बेतवा नदी पर बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंची और डूबते सूरज को अर्घ्य दिया।
विदिशा में छठ पूजा के अवसर पर बडी संख्या में महिलाएं डूबते सूर्य को अर्घ देने के लिए बेतवा नदी पहुंची, जहां पर व्रत धारी महिलाओं ने बेतवा में स्नान करके विधि-विधान से पूजा-अर्चना की है। डूबते हुए सूर्य को फल-फूल एवं ठेकुआ, आटे और चीनी में बने छठ मइया का विशेष प्रसाद से भरे सूप से अर्ध्य दिया। श्रद्धालु द्वारा सूर्य उपासना का महापर्व पर छठ को परंपरा अनुसार मनाया जा रहा है। महिलाओं ने एकत्रित होकर छठ मैया के पारंपरिक गीत गाए और मैया से परिवार की सुख समृद्धि की कामना की। इसके लिए प्रशसान द्वारा बेतवा नदी के घाटो पर तमाम व्यवस्था की गई थी।
छठ महापर्व के अवसर पर भाजपा नेता मुकेश टंडन अपने समर्थकों के साथ बेतवा नदी पहुंचे। सुरक्षा की दृष्टि से होकेमगार्ड के जवान और तैराक नाव के साथ बेतवा घाटों पर मौजूद थे। हिंदुओं के महापर्व छठ पूजा श्रद्धा और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। चार दिवसीय छठ महापर्व की शुरुआत नहाय खाय के साथ शुक्रवार सुबह हुई थी, दूसरे दिन शनिवार शाम को खरना की परंपरा के साथ व्रतधारियों ने पूजन कर व्रत प्रारंभ किया था, आज तीसरे दिन शाम को डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया गया और सोमवार की सुबह उगते सूर्य को अर्घ्य देने के साथ आस्था के इस पर्व का समापन हो जाएगा। इस पूजा के लिए तैयारी दिवाली पूर्व से ही शुरू हो जाती है, छठ पूजा में निर्जला व्रत रखकर छठी मैय्या और भगवान सूर्य की पूजा करते हैं, यह सबसे कठिन व्रत माना जाता है।


Source link