18 साल के छात्र की मौत: सैलाना रोड ब्रिज चढ़ते समय साइकिल से गिरा, डॉक्टर ने हार्ट अटैक बताया

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- While Climbing The Sailana Road Bridge, He Fell From The Bicycle, The Doctor Told Him To Have A Heart Attack.
रतलाम19 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

साइकिल से ब्रिज चढ़ते समय 18 साल का विद्यार्थी गिरकर बेहोश हो गया। राहगीर उसे जिला अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीएम करने वाले डॉक्टर ने प्रारंभिक तौर पर मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है।
मूलत: नीमच जिले के सेमली गांव का रहने वाला महिपालसिंह पिता छत्रपालसिंह चंद्रावत यहां शास्त्री नगर स्थित राजपूत बोर्डिंग में रहकर 12वीं में पढ़ रहा था। वह बुधवार सुबह 8.15 बजे स्कूल जाने के लिए घर से निकला और सैलाना बस स्टैंड स्थित ब्रिज साइकिल से चढ़ते समय रास्ते में अचानक गिर गया। राहगीर उसे तत्काल जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। पीएम करने वाले डॉ. अभिषेक अरोड़ा ने मौत का प्रारंभिक कारण हार्ट अटैक आना बताया है। अंतिम स्थिति पीएम की पूरी समीक्षा करने के बाद ही बताई जा सकेगी।
मोबाइल लगाया तो काका को लगा, उससे हुई शिनाख्त
महिपाल की मौत के बाद उसकी जेब से निकले मोबाइल में मिले नंबर पर कॉल किया तो बड़ौदा निवासी उसके काका कमलसिंह को लगा। इससे महिपाल की शिनाख्ती हुई।
महिपाल पहली कक्षा से रतलाम में ही कर रहा था पढ़ाई
महिपाल के काका कमल सिंह बड़ौदा गांव में रहते हैं। उन्होंने बताया नीमच मंडी में मुनीम का काम करने वाले छत्रपासिंह चंद्रावत का इकलौता बेटा था महिपालसिंह। वह पहली से ही रतलाम में पढ़ रहा है। पहले हमारे साथ रतलाम में स्थित मकान में रहा। इस साल तीन महीने पहले ही वह राजपूत बोर्डिंग में रहने के लिए गया था। काका भूपेंद्रसिंह ने बताया महिपाल का अंतिम संस्कार यहां बड़ौदा गांव में ही किया।मृतक-महिपालसिंह चंद्रावत।
Source link