Chhattisgarh
Korba ब्रेकिंग: ट्रांसपोर्ट नगर में संदिग्ध अवस्था में मिला युवक का शव, मचा हड़कंप…जांच में जुटी पुलिस

कोरबा, 14 सितंबर । कोरबा जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसे ट्रांसपोर्ट नगर में शनिवार की सुबह नया बस स्टैंड के पास उस वक्त सनसनी फैल गई जब एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में पड़ा हुआ पाया गया। लाश मिलने की सूचना मिलते ही सीएसईबी चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और जाँच में जुट गई।
काफी मशक्कत करने के बाद मृतक की पहचान हो पाई,मृतक का नाम राजू बताया जा रहा है जो राजधानी बस का हेल्पर था बताया जा रहा है कि राजू पिछले एक सप्ताह से कटघोरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती था और वहां से भाग कर आया था फिलहाल पंचनामा की कार्रवाई कर पुलिस ने लाश पीएम के लिए जिला अस्पताल रवाना कर दिया है।
Follow Us