3 लाख की स्मैक के साथ दो धरे: छोटी पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेचते थे, तीसरे साथी की तलाश में जुटी पुलिस

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Used To Make Small Puddings And Sell Them To Customers, Police Engaged In Search Of Third Partner
ग्वालियरएक घंटा पहले
ग्वालियर में स्मैक की खेप लेकर आए बेचने की फिराक में घूम रहे दो तस्करों को मुखबिर की सूचना पर क्राइम ब्रांच व मुरार थाना पुलिस ने घास मंडी के पास से पकड़ा है। पुलिस को तस्कर की तलाशी में उसके पास से 27 ग्राम स्मैक बरामद की है बरामद की गई स्मैक की कीमती करीब 3 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने पकड़े गए तस्कर के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है।

तस्करों से बरामद स्मैक और मोटरसाइकिल
मोटरसाइकिल पर बेचने निकले थे
ग्वालियर के मुरार थाने के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया किमुखबिर से सूचना मिली थी कि दो तस्कर स्मैक लेकर आने वाला है। इसका पता चलते ही क्राइम ब्रांच व मुरार थाना पुलिस को तस्करों को पकड़ने का टॉस्क दिया। जिस पर थाना प्रभारी क्राइम ब्रांच दामोदर गुप्ता व मुरार थाने बल के साथ घास मंडी के पास मोटरसाइकिल पर स्मैक बेचने की फिराक में घूम रहे दो तस्करों को धर दबोचा लिया। पकड़े गए तस्करों की तलाशी लेने पर एक के पास से 12 ग्राम और दूसरे के पास से 15 ग्राम कुल 27 ग्राम स्मैक बरामद की गई। पुलिस पूछताछ में पकड़े गए आरोपी की पहचान योगेश रजक पुत्र काशीराम रजक व अनिल रजक पुत्र भोगीराम रजक निवासी समाधिया कॉलोनी के रहने वाले के रूप में हुई। तस्करों ने बताया है कि वह बड़ा गांव से एक अन्य तस्कर से इसमें खरीद कर लाए थे जिसे वह छोटी छोटी पुड़िया बनाकर ग्राहकों को बेचते थे। पुलिस स्मैक की डिलीवरी देने वाले उस तीसरे व्यक्ति की भी तलाश कर रही है। फिलहाल पकड़े गए तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।
तस्करों से पूछताछ में हो सकते हैं खुलासे
पुलिस अफसरों का मानना है कि पकड़ा गया तस्करों से पूछताछ के बाद उसके अन्य साथियों का पता चल सकता है और कई लिंक मिल सकती है। पुलिस अब पकड़े गए तस्करों की निशानदेही पर इसमें की डिलीवरी करने आए उस तीसरे तस्कर की तलाश में जुट गई है।
Source link