सुरक्षित भारत को लेकर निकली मोटरसाइकिल यात्रा
खरसिया,14अक्टूबर। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय के तत्वाधान में सड़क सुरक्षा मोटर साइकिल यात्रा का आगमन शुक्रवार को खरसिया में हुआ। विदित हो कि यह यात्रा संपूर्ण भारत के लिए माउंटआबू से प्रारंभ हुई है।सुरक्षित भारत के उद्देश्य को लेकर नगर में मोटरसाइकिल की रैली निकाली गई। वहीं सरस्वती शिशु मंदिर में कार्यक्रम के तहत बच्चों को सड़क सुरक्षा से संबंधित जानकारी प्रदान की गई।
बताया गया कि एकाग्रचित्त होकर ही सड़कों पर यात्रा करनी चाहिए। यदि मन में घर की बातें या किसी अन्य व्यक्ति से हुए मनमुटाव की बातें घूमती रहेंगी तो दुर्घटना भी संभव है। वहीं बताया गया कि ध्यान से ना सिर्फ यात्रा वरन जीवन के हर क्षेत्र में सफलता अर्जित की जा सकती है। इसके लिए राजयोग अथवा मेडिटेशन बहुत जरूरी बताया।वहीं बच्चों को बताया गया कि सुबह उठते ही अक्सर हम सभी मोबाइल देखते हैं, जो सर्वथा अनुचित है। मोबाइल अथवा इंटरनेट के माध्यम से हमें नेगेटिविटी ही सर्वप्रथम प्राप्त होती है। ऐसे में हमारा ध्यान भंग हो जाता है और हम अपनी दिनचर्या को सफलतापूर्वक नहीं निभा पाते। इसलिए सुबह उठते ही मोबाइल पर ध्यान ना देकर प्रथम अपनी दिनचर्या को तथा ध्यान को पूर्ण करें और जब इन सभी बातों से निफराम हो जाएं तब मोबाइल का इस्तेमाल किया करें।
