केशलार पंचायत बना मिसाल: स्वच्छ भारत अभियान से जुड़े मनमोहक निर्माण कार्यों से बदली गांव की तस्वीर

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sidhi
- The Picture Of The Village Changed Due To The Attractive Construction Works Related To The Swachh Bharat Abhiyan
सीधीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

सीधी जिले के कुसमी जनपद पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी एसएन द्विवेदी व स्वच्छता अधिकारी कुंवर बहादुर सिंह आजाद ने ग्राम पंचायत केसलार के सरपंच व सचिव, जीआरएस की मदद से गांव की तस्वीर ही बदल डाली है।
गांव को स्वच्छ बनाने के लिए अभियान से जुड़े निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है। गांव में नाडेप टांका, कचरा टैंक, सोक पिट, हैंडपंपों के चबूतरा जैसे निर्माण कार्य कराए जा रहे हैं। साथ ही मनमोहक पेंटों से पुताई भी कराई गई है। जिसका उद्देश्य बेहतर दृश्य देखने योग्य बनाना है।
वहीं स्वच्छ भारत के लिए केशलार पंचायत एक मिसाल बन रही है, जहां सरपंच के ओर से विधिवत ग्राम पंचायत का प्रस्ताव तैयार कर सेमरा गावं की तस्वीर बदलने का अभियान जारी है। गांव के हैंडपंप नाडेब टाका का निर्माण कार्य करा कर उसे पुताई करा दिया गया है।

जिससे कार्यों की सुंदरता देखने योग्य हो गई है। वहीं क्षेत्र में इंजीनियर प्रदीप द्विवेदी के ओर से अपने पूरे क्षेत्र पर इन कार्यों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जिसका नतीजा है कि इनकी ग्राम पंचायतें लगातार सराहनीय कार्य कर रही हैं।
वहीं ग्राम पंचायत के लोगों के ओर से गंदगी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। कचरा नाडेप पर ही फेंक कर पूरे गांव को स्वच्छ करने का निर्णय पंचायत ने लिया है। इसलिए जगह-जगह पर मनमोहक स्वच्छ भारत के निर्माण कार्य दिखाई दे रहे है।

Source link