14 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप: पुलिस ने किशोर व उसके साथी को किया गिरफ्तार

[ad_1]

मुरैना38 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मुरैना में 14 वर्षीय नाबालिग के साथ रेप करने वाले नाबालिग किशोर व उसके साथी को कोतवाली थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर किशोर सम्प्रेषण गृह भेज दिया है।
बता दें, कि अंबाह निवासी किशोर ने 14 वर्षीय बालिका के साथ 31 अक्टूबर को हार्ट बीट रेस्टोरेंट में बलात्कार किया था। उसके इस जघन्य कार्य में मदद करने वाले दूसरे साथी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दैनिक भास्कर डिजिटल द्वारा 7 नवंबर 2022 को खबर प्रदर्शित करने के बाद कोतवाली थाना पुलिस हरकत में आई तथा उसने किशोर व उसके साथी को उसके घर से बरामद कर लिया है। दोनों को किशोर न्यायालय में पेश कर बाल सम्प्रेषण गृह में भेज दिया गया है।
यह था मामला
14 वर्षीय नाबालिग स्कूल से अपने घर लौट रही थी। उसी समय आरोपी किशोर अपने साथी के साथ स्कूटी पर आया तथा नाबालिग से बोला कि चलो मैं तुम्हें तुम्हारे घर छोड़ देता हूं। नाबालिग उसको पहले से जानती थी लिहाजा उस पर विश्वास कर उसके साथ स्कूटी पर बैठ गई। वह उसे रामनगर तिराहे स्थित होटल हार्ट बीट कैफे में ले गया जहां उसने नाबालिक को कमरा बंद कर उसके साथ बलात्कार कर डाला। इस घटना के बाद नाबालिग रोती हुई घर वापस आ रही थी कि रास्ते में उसकी मां व अंकल मिले जिन्होंने उससे पूछा तो उसने पूरी बात बता दी। मां व अंकल उसे लेकर सीधा स्टेशन रोड थाने पहुंचे तथा वहां जब कोई सुनवाई नहीं हुई तो वे कोतवाली थाने पहुंचे और उन्होंने रिपोर्ट दर्ज करवाई। वहां मेडीकल के दौरान प्रीती तोमर नामक महिला आरक्षक से नाबालिग की मां व उसके अंकल का झगड़ा अस्पताल में हो गया। देर रात 12 बजे बलात्कार का मामला दर्ज किया गया था। यह भी पढ़ें….रेप पीड़ित 8वीं की छात्रा और मां बेघर:31 अक्टूबर 2022। इस तारीख को याद कर मुरैना की 14 साल की लड़की की रूह कांप जाती है। जिसे वह भाई बोलती थी, उसने इसी दिन आबरू लूटी थी। वह चीखती रही। पैरों में गिरकर गिड़गिड़ाती रही। रहम की भीख मांगती रही, फिर भी वह शरीर को नोंचता रहा। मां को आपबीती बताई, तो सड़क पर ही बेसुध हो गई। पुलिस ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी। दिलासा देने के बजाए अस्पताल में मां और पीड़िता को खरी-खोटी सुना डाली।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button