गोराघाट थाना क्षेत्र का मामला: साडू के यहां नशे की हालत में कुएं में गिरा अधेड़, मौके पर हुई मौत

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Datia
  • The Middle aged Fell Into The Well In The State Of Intoxication At Sadu, Died On The Spot

दतिया40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गोराघाट थाना क्षेत्र के गांव बडोंकला में आज सुबह करीब दस बजे गांव में दुखद घटना हो गई। एक अधेड़ कुएं में गिर गया और उसकी मौत हो गई। उसकी पहचान गांव सीसगांव (डबरा) (50) हरिमोहन दांतरे पिता हरगोविंद के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि युवक नशे की हालत में था और दुर्घटनावश कुएं में गिर गया।

हंड्रेड डायल पुलिसकर्मी अंचल गौतम ने बताया कि पुलिस को सूचना सुबह दस बजे मिली थी। मौके पर जा कर देखा तो बिना पानी वाले कुएं में अधेड़ गिरा था। ग्रामीणों की मदद से शव को बाहर निकाला और पोस्टमॉर्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा है। मृतक बडोंकला अपने साडू के यहां आया था और शराब पीने का आदी था। अधेड़ कुएं में गिरा उस वक्त भी शराब के नशे में था। फिलहाल गोराघट पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button