नकली डीजल मिलने के मामला: निर्माण टूटेंगे, मिक्स लिक्विड और डीजल रिपोर्ट पर होगी एफआईआर

[ad_1]

खरगोनएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
अफसरों की जांच में कई खुलासे हुए। - Dainik Bhaskar

अफसरों की जांच में कई खुलासे हुए।

जिले के निमरानी में 11 नवंबर को जिला प्रशासन ने अवैध डीजल, मिक्स लिक्विड के साथ ही गेहूं व यूरिया के अवैध संग्रहण और विक्रय पर कार्रवाई की थी। मामले मंे गेहूं व यूरिया के अवैध रूप से संग्रहण, बिना लॉट नंबर और विक्रय दर आदि के होने पर एफआईआर दर्ज कराई जा चुकी है। अब कलेक्टर कुमार पुरुषोत्तम ने कहा कि डीजल पेट्रोल व मिक्स लिक्विड के 9 सैंपल भोपाल भेजे हैं। इनकी जांच रिपोर्ट दो दिनों में आने की संभावना है।

रिपोर्ट के आधार पर तीसरी एफआईआर दर्ज कराई जा सकती है। साथ ही निमरानी क्षेत्र में जांच के दौरान जो भी अवैध धंधे से जुड़े भवन व अन्य निर्माण है वह भी तोड़े जाएंगे। कलेक्टर ने कहा कि जांच में पाया गया कि सारे निर्माण अवैध है। उनकी जहां भूमि है वहां निर्माण नहीं है। निर्माण किसी अन्य स्थान पर मिले तो वह भी टूटेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button