Entertainment

मौनी रॉय ने पहना इतना महंगा स्लिट ब्लू गाउन, लुक देखकर फैन्स ने पूछा ‘आज पार्टी कहां है?’

मौनी रॉय को उनकी एक्टिंग के अलावा स्टाइलिश अंदाज के लिए भी जाना जाता है। हाल ही में रिलीज फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में उनकी एक्टिंग को काफी सराहा जा रहा है। एक्टिंग स्किल्स से अलग अगर बात करें, उनके फैशन सेंस की, तो मौनी को वेस्टर्न और एथनिक दोनों लुक्स में काफी पसंद किया जाता है। वहीं, मौनी के फैंस उन्हें इंडियन आउटफिट में ज्यादा पसंद करते हैं। मौनी हमेशा डिफरेंट लुक्स में फोटोशूट कराकर इंस्टाग्राम पर शेयर करती हैं। हाल ही में मौनी ने इंस्टाग्राम पर ब्लू कलर के गाउन में खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं। ‘नागिन’ एक्ट्रेस ने एक प्रमोशनल इवेंट के लिए फ्लोर-लेंथ ड्रेस पहनी थी। इस आउटफिट में मौनी ने कई फोटोज और वीडियोज भी शेयर किए हैं। इस आउटफिट की डिटेलिंग की बात करें, तो थाई स्लिट गाउन में एक क्लिंगी टॉप और सुंदर पट्टियों के साथ काउल भी है। ऋषिका देवनानी ने मौनी की स्टाइलिंग की है। इसमें सुपर-हॉट गाउन में मौनी ने अपनी टोन्ड फिजिक को फ्लॉन्ट कर रही हैं। मेकअप की बात करेंं,तो मौनी ने ब्राउन मैट लिप्स और शिमर आईशैडो के साथ सॉफ्ट ग्लैम स्ट्रोक्स को चुना है। वहीं, लुक को कैजुअल रखते हुए मौनी ने कोई भी जूलरी कैरी नहीं की है। आउटफिट के साथ मौनी ने अपनी ड्रेस को स्ट्रैपी व्हाइट हील्स के साथ पेयर किया है।

Related Articles

Back to top button