लापता युवक का शव कुएं में मिला: ग्रामीणों ने उठाए लालबर्रा पुलिस पर सवाल, जांच कराने की मांग

[ad_1]
बालाघाट8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

तीन दिन से लापता किशोर नेवारे का कुएं में मिले शव की जांच को लेकर लालबर्रा पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर आदिवासी गोवारी समाज ने सवाल खड़े किए हैं। आदिवासी गोवारी समाज प्रदेश अध्यक्ष महेश सहारे ने आरोप लगाया कि किशोर नेवारे की हत्या कर उसके शव को कुएं में फेक दिया गया है।, जिसकी जांच में लालबर्रा पुलिस लापरवाही बरत रही है।
परिजनों और ग्रामीणो के साथ आदिवासी गोवारी समाज ने मांग करते हुए मामले की निष्पक्ष जांच करने की बात कही। एसपी के नाम नगर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा। लालबर्रा थाना अंतर्गत मुरझड़ निवासी किशोर नेवारे बालाघाट नगरपालिका में फिल्टर प्लांट में कार्यरत था, जो विगत 14 अक्टूबर की सुबह घर से लापता था। घर नहीं पहुंचने पर परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की शिकायत 15 अक्टूबर को लालबर्रा थाने में दर्ज कराई थी। 17 अक्टूबर को गांव के ही किसान रेखलाल के खेत में बने कुएं में उसका शव तैरता मिला था। इसमें पुलिस ने शव बरामद कर पीएम करवाकर शव परिजनो को सौंप दिया था। आदिवासी गोवारी समाज प्रदेश अध्यक्ष महेश सहारे ने बताया कि पीएम रिपोर्ट में मौत से जुड़ी कोई जानकारी नहीं होने की बात कहकर सागर भेजे गए, बिसरा रिपोर्ट का तीन माह तक इंतजार करने की बात कर रही है, जिससे परिवार और ग्रामीणों में आक्रोश हैं।
ये रहे मौजूद
ज्ञापन सौपने के दौरान प्रदेश अध्यक्ष महेश सहारे, जिलाध्यक्ष कन्हैया राउत, उपाध्यक्ष संतोष कोरडे, नगर अध्यक्ष ललित मानकर, पूर्व अध्यक्ष राजेश कारसर्पे, सचिव किशोरी सोनवाने, धरमलाल राउत, टेमलाल गाड़े, सावनलाल नेवारे, दीपक चौधरी, कमलेश चौधरी, भाउलाल नेवारे, अशोक वगारे, ईशुलाल चौधरी, टेकचंद भोंडे, लखनलाल नेवारे, भागचंद भोंडे, दिलीप भोंडे, धनीराम भोंडे, समृत राउत, अंतराम नेवारे, राजकुमार राउत, राजकुमार चौधरी, राधेश्याम चौधरी सहित बड़ी संख्या में सामाजिक बंधु, ग्रामीण मौजूद थे।

Source link