Chhattisgarh
राज्योत्सव 2022 : संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने जूरी मेंबर वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे, प्रियंका कौसल को स्मृति चिन्ह देकर किया सम्मानित
रायपुर, 04 नवम्बर। छत्तीसगढ़ राज्योत्सव 22 तथा राष्ट्रीय आदिवासी नृत्य महोत्सव में दूसरे साल बतौर जूरी मेंबर (निर्णायक, जज)वरिष्ठ पत्रकार शंकर पांडे, प्रियंका कौसल (ब्यूरो चीफ राष्ट्रीय चैनल भारत 24)को संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने स्मृति चिन्ह, छत्तीसगढ़ी गमछा देकर सम्मानित किया, समापन समारोह के मुख्य अतिथि हेमंत सोरेन (सीएम झारखण्ड)थे तो अध्यक्षता भूपेश बघेल (सीएम छ्ग)थे, विशेष अतिथि के रूप में छ्ग मंत्रिमण्डल के सभी सदस्य उपस्थित थे। इस अवसर पर सीएस अभिताभ जैन और डीजीपी अशोक जुनेजा भी मौजूद थे।

Follow Us




