योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर बैठक: बालाघाट जिला पंचायत के आय-व्यय को लेकर अधिकारियों से की गई विस्तृत चर्चा

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Balaghat
  • Discussion Was Held With The Officials Regarding The Income And Expenditure Of The District Panchayat

बालाघाट9 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

बालाघाट जिला पंचायत सभागार में बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष सम्राट सिंह सरस्वार ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। बैठक में जिला पंचायत उपाध्यक्ष राजा लिल्हारे, जिला पंचायत मुख्य कार्यपालन अधिकारी विवेक कुमार सहित जिला पंचायत के सभी सदस्य एवं संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। बैठक में श्री सरस्वार ने जिला पंचायत की आय व्यय अप्रैल 2022 से सितंबर 2020 तक के लेखा-जोखा को लेकर विस्तृत रूप से संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गईं।

इस दौरान लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की समीक्षा जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के द्वारा की गई और जो भी विकास कार्य विभाग को सौंपा गए थे। उसको जल्द से जल्द पूर्ण कराने एवं ग्रामीणों को सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। जिला पंचायत अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष द्वारा शिक्षा विभाग एवं आदिवासी विकास विभाग सहित प्रधानमंत्री आवास योजना की समीक्षा की गई।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों सहित शहरी क्षेत्रों में बच्चों को मिलने वाली शिक्षा के संबंध में अधिकारियों से चर्चा की। आदिवासी क्षेत्रों में जो ग्रामीणों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है उसको लेकर अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं। प्रधानमंत्री आवास योजना को लेकर आ रही गड़बड़ियों को दूर कर जल्द ही हितग्राहियों को योजना का लाभ दिलाने कहा है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button