Chhattisgarh

KORBA NEWS: गुरुद्वारे में निकला 5 फिट लम्बा सांप, जितेंद्र सारथी ने किया रेस्क्यू

कोरबा, 16 सितम्बर – कोरबा के टी पी नगर गुरुद्वारे में दोपहर 1 बजे एक सांप निकल आने से श्रद्धालुओं के बीच हलचल मच गई। सांप को देखकर उपस्थित लोगों में भय का माहौल बन गया साथ ही उसको सुरक्षित स्थान पहुंच जाएं उसके लिए लोगों ने इसकी जानकारी वाइल्डलाइफ रेस्क्यु टीम प्रमुख जितेंद्र सारथी को दिया फिर थोड़ी देर पश्चात गुरुद्वारे में पहुंच कर एक किनारे बैठे 5 फिट लम्बा धमना सांप का रेस्क्यू किया गया फिर उसे सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया।

सिख समाज के प्रतिनिधियों ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी ने हमेशा जीवों के प्रति दया, करुणा और सहअस्तित्व का संदेश दिया है। इसी भावना के अनुरूप सांप को बिना नुकसान पहुँचाए सुरक्षित पकड़ा गया और जंगल में छोड़ दिया गया।

सिख समाज ने इस मानवीय कार्य की सराहना करते हुए जितेंद्र सारथी और उनकी टीम को सम्मानित किया साथ ही धन्यवाद ज्ञापित किया।

जितेंद्र सारथी ने फिर गुरुद्वारे में मत्था टेक कर आशीर्वाद लिया और सभी समाज और वर्ग के सुख, शांति और समृद्धि के लिए प्राथना किया,इस घटना ने जीवों के प्रति संवेदनशीलता, सामाजिक सौहार्द और गुरु परंपरा के अनुरूप करुणा का संदेश पूरे समुदाय में फैलाया है।

Related Articles

Back to top button