नाबालिग साले ने की बहनोई की हत्या: भाभी के साथ अवैध संबंध बनाते देखा, पहले की हत्या, फिर पुलिस को भटकाया

[ad_1]
शिवपुरी30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शिवपुरी जिले के खनियाधाना थाना क्षेत्र के गांव अपनी पत्नी को मायके लेने आए दामाद की 18-19 सितंबर की दरमियानी रात संदिग्ध परिस्थिति में मौत हो गई थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर युवक का पोस्टमार्टम कराने के बाद जांच शुरू कर दी थी। शनिवार को युवक की हत्या का खुलासा करते हुए पुलिस ने नाबालिग को संप्रेषण गृह गुना भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार 10 दिन पहले झांसी स्थित अपनी ससुराल से महिला फोड़ा फुंसी के इलाज कराने मायके आई हुई थी। जब से बीमारी में आराम मिला तो उसने अपने पति को मायके से ले जाने के लिए बुला लिया था। महिला का पति 18 सितंबर को झांसी से बाइक पर मायके पहुंचा था।
बहनोई और साला छत पर सोए थे
8-19 सितंबर की दरमियानी रात साला अपने बहनोई को लेकर छत पर सोने चला गया था। इस बीच रात में पानी बरसने के चलते दोनों नीचे सोने आ गए थे। जिसके बाद फिर दोनों एक बार छत पर जाकर सो गए थे सुबह संदिग्ध परिस्थितियों में जीजा की लाश कपड़ों में लिप्त मिली थी। मौके की सूचना मिलते ही पुलिस ने पड़ताल शुरू कर दी थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर मृतक का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
बहनोई को भाभी के साथ देवर ने देख लिया था, कर दी हत्या
पुलिस खुलासे में यह बात निकलकर सामने आई 18-19 सितंबर की दरमियानी रात 17 वर्षीय साले ने अपने बहनोई को बड़े भाई की पत्नी के साथ अवैध संबंध बनाते हुए देख लिया था। इसके बाद साले ने जीजा के सिर पर लाठी से हमला बोल दिया था जिससे उसकी मौत हो गई थी। उक्त हादसे को नाबालिग साले ने दुर्घटना करार दिया था। पीएम रिपोर्ट के हवाले से पुलिस ने जब 17 वर्षीय नाबालिग से कड़ाई से पूछताछ की तो हत्या का सारा राज खोल दिया। खनियाधाना पुलिस ने आरोपी नाबालिग को गिरफ्तार कर उसे बाल न्यायालय में पेश किया जहां से उसे बाल जेल भेज दिया है।
Source link