भीम आर्मी का प्रदर्शन ठप: विभिन्न मांगों के निराकरण को लेकर रैली शुरू होने के पूर्व ही पुलिस ने किया गिरफ्तार

[ad_1]
नीमच3 मिनट पहले
भीम आर्मी एकता मिशन व नाजी संगठन द्वारा बुधवार को अपनी 15 सूत्री मांगों को लेकर कलेक्टर कार्यालय का घेराव एवं चक्का जाम कर प्रदर्शन का आयोजन किया जाना था।
जिसको लेकर भीम आर्मी वएवं नाजी व विभिन्न संगठन के कार्यकर्ताओं पदाधिकारी अंबेडकर सर्कल पर एकत्रित हुए जहां पुलिस द्वारा उन्हें समझाइश दी गई परंतु जब वे नहीं माने और कलेक्टर कार्यालय की ओर जाने की जिद करने लगे इसी दौरान पुलिस ने उन्हें हल्का बल प्रयोग कर रोकने का प्रयास किया गया। परंतु संगठनों द्वारा जमकर नारेबाजी शुरू कर दी गई विरोध बढ़ता देख पुलिस ने भीम आर्मी व संगठन के कुछ लोगों को गिरफ्तार कर वाहन के माध्यम से थाने ले जाया गया।
बताया जा रहा है कि भीम आर्मी द्वारा अपनी 15 सूत्रीय मांगों के निराकरण को लेकर यह प्रदर्शन किया जाना था जिसमें मुख्य मांग नयागांव परिवहन चेकपोस्ट पर अवैध वसूली बंद करना, एससी एसटी वर्ग के बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना, नीमच जिले में स्थित ग्राम पंचायतों में प्रधानमंत्री आवास योजना, वृद्धा पेंशन योजना, विधवा पेंशन योजना, दिव्यांग पेंशन योजना, संबल योजना के अंतर्गत लाभ दिलाए जाना और भ्रष्टाचार में संलिप्त सरपंच व सचिव पर कार्रवाई की मांग,न्यायालय में एससी एसटी एक्ट वर्ग के शासकीय अधिवक्ता की नियुक्ति जैसी अन्य मांगे शामिल की गई थी।
उक्त मामले में डीएसपी विमलेश उड़के ने जानकारी देते हुए बताया कि भीम आर्मी एकता मिशन संगठन के पदाधिकारी द्वारा अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जा रहा था जिसकी अनुमति नहीं थी हमारे द्वारा उन्हें समझाया गया परंतु वे नहीं माने तो कुछ पदाधिकारियों को गिरफ्तार किया है जिन पर विरोध प्रदर्शन संबंधी कार्रवाई की जाएगी।
Source link