Chhattisgarh

Sales Manager and Sweeper गिरफ्तार, बाइक शो रूम से उड़ाए थे लाखों रूपए….

गरियाबन्द,11 मार्च । बाइक शो रूम में चोरी करने वाला आरोपी कोई और नहीं बल्कि शो रूम का ही सेल्स मैनेजर निकला, जिसने स्वीपर के साथ नगद पर हाथ साफ किया था. सेल्स मैनेजर की करतूत शो रूम से सीसीटीवी फुटेज में उजागर हो गई थी. गरियाबन्द स्थित हीरो बाइक शो रूम में बीते 4 मार्च की दरम्यानी रात को शटर तोड़कर नगद की चोरी की गई थी. घटना की सूचना फर्म के सेल्स मैनेजर मयूर सिद्धपुरा ने सिटी कोतवाली को अगली सुबह दी. जांच में कोतवाली पुलिस की शक की सुई सेल्स मैनेजर की ओर घूम गई.

जांच के दरम्यान सीसीटीवी फुटेज में सेल्स मैनेजर स्वीपर के साथ नजर आया था. आरोपी ने पुलिस को गुमराह करने के लिए घटना का समय अलग बताया था. कड़ाई से पूछताछ में मैनेजर ने चोरी करना कबूल कर लिया. पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की गई रकम 1 लाख 77 हजार रुपए नगद के अलावा वारदात में उपयुक्त सामान जब्त कर दोनों आरोपियो को जेल भेज दिया है.

Related Articles

Back to top button