सागर पुलिस ने पकड़े ट्रैक्टर चोर: घर के पीछे रखा ट्रैक्टर-ट्राली लेकर भागे थे आरोपी, पुलिस ने लोकेशन मिलते ही 3 को दबोचा

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Sagar
- The Accused Ran Away With A Tractor trolley Kept Behind The House, The Police Arrested 3 As Soon As They Got The Location
सागर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

पुलिस गिरफ्त में चोरी के आरोपी। जब्त ट्रैक्टर व ट्राली।
सागर की आगासौद थाना पुलिस ने मंगलवार को ट्रैक्टर चोर गिरोह को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी गया ट्रैक्टर-ट्राली बरामद कर लिया गया है। आगासौद थाना प्रभारी रावेंद्र सिंह बागरी ने बताया कि 19 अक्टूबर को फरियादी अनुराग पुत्र संतोष कुमार जैन उम्र 35 साल निवासी वार्ड नंबर 13 मंडीबामौरा ने थाने में शिकायत की थी। शिकायत में बताया था कि 18 अक्टूबर की रात करीब 2.30 बजे मकान के पीछे रखा महिन्द्रा कंपनी का लालरंग का ट्रैक्टर और ट्राली कीमती 4 लाख रुपए कोई अज्ञात चोर लेकर भागा है। शिकायत पर पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच में लिया। जांच के दौरान आरोपियों की तलाश शुरू की गई। मुखबिर तंत्र सक्रिय किया।
तलाश के दौरान आरोपियों को लोकेशन मिली। जिसके आधार पर कार्रवाई करते हुए आरोपी इस्माईल पुत्र इब्राहिम खान उम्र 29 साल निवासी ककरूआ पठार, रमेश पुत्र नौनीतराम वंशकार उम्र 20 साल निवासी ग्राम साकरोद विदिशा और नारायण पुत्र कनईराम नरवरिया उम्र 51 साल निवासी वार्ड क्रमांक 1 चकला बावड़ी अशोकनगर को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में आरोपियों के पास से चोरी गया ट्रैक्टर व ट्रोली जब्त किया गया। आरोपियों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ की जा रही है।
Source link