Chhattisgarh

स्कूल में चोरी का मामला, तीन आरोपी पकड़ाये

0.आरोपियों से चोरी हुवे माल बरामद
0.उरला पुलिस थाना की कार्यवाही

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के दिशा निर्देश पर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(शहर)/अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक(क्राईम) अभिषेक महेश्वरी के मार्गदर्शन में तथा नगर पुलिस अधीक्षक राजीव शर्मा के पर्यवेक्षण में संपत्ति संबंधी अपराधों में धरपकड़ के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत उरला पुलिस को शासकीय स्कूल में में हुये चोरी के आरोपियों को माल सहित गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त हुई है। आरोपियों के कब्जे से चोरी हुआ दो नग पंखा, तेल के पिपे, लगभग 50 किलो चावल कीमती 6,000/-रू बरामद किया गया है।

गत दशहरा छुट्टी के दौरान थाना उरला क्षेत्रांतर्गत शासकीय प्राथमिक एवम हाई स्कूल , उरला में कुछ चोरों ने दो नग पंखा, तेल के पिपे, लगभग 50 किलो चावल सहित कीमती लगभग 6,000 रूपये चोरी कर ले गये थे। प्रार्थिया सोनाली देशपाण्डे देवेन्द्र नगर रायपुर की रिपोर्ट पर थाना उरला में अप.क्र.477/22 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया था। मुखबीर सूचना के आधार पर उरला पुलिस द्वारा तीन संदिग्ध लोगों को पूछताछ हेतु थाना लाया गया। गहन पूछताछ पर आरोपियों ने घटना कारित करना कबूल किया। आरोपियों से चोरी का सामान बरामद किया गया है। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर ज्युडीशिल रिमाण्ड पर भेजा जा रहा है।

थाना – उरला जिला – रायपुर (छ.ग.)
अपराध क्रमांक – 477/22 धारा – 457,380 भादवि
नाम प्रार्थी रू- श्रीमती सोनाली देशपाण्डे पति संजय देशपाण्डे उम्र 49 साल साकिन देवेन्द्र नगर रायपुर


गिरफ्तार आरोपी व पता:-
01.नंद किशोर सिंह पिता गोरख सिंह उम्र 35 साल साकिन बहेलिया थाना कुसमी हसनपुरा जिला सिवान उ.प्र. हॉल पता-उरला बाजार चौक शिकारी मोहल्ला थाना उरला जिला रायपुर छ.ग.
02.प्रदीप टंडन पिता शत्रुहन टंडन उम्र 23 साल साकिन छिंदिबाड़ा रावनभाठा के पास उरला रायपुर
03.करण ठाकुर पिता धन्नु ठाकुर उम्र 18 साकिन काली मंदिर के सामने उरला बाजार चौक वार्ड नं 05 थाना उरला रायपुर

Related Articles

Back to top button