National

ACCIDENT UPDATE: देर रात एक बस 500 मीटर गहरी खाई में गिरा, हादसे में अब तक 32 लोगों की मौत

उत्तराखंड,05अक्टूबर( uttarakhand )के पौड़ी गढ़वाल जिले में मंगलवार देर रात एक बस 500 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 25 लोगों की मौत हो गई है। बस बारातियों को लेकर हरिद्वार के लालढांग से काड़ागांव जा रही थी।

बीरोंखाल इलाके में हुआ। रात होने की वजह से रेस्क्यू ऑपरेशन( operation ) में दिक्कत हुई। हादसे का पता चलते ही स्थानीय लोग पहुंच गए और रेस्क्यू में मदद की।

यह भीं पढ़े:-KORBA BREAKING : डांडिया पंडाल में बहा खून,युवक की हत्या,एक गंभीर,दो अन्य भी जख्मी

रात करीब 1 बजे उत्तराखंड पुलिस ने बताया, ‘9 लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है। 6 घायलों को बीरोंखाल अस्पताल में भर्ती कराया गया, इनमें एक की हालत गंभीर है, जिसे इलाज के लिए कोटद्वार रेफर किया गया है। वहीं, रेस्क्यू किए गए 2 लोगों को मामूली चोटें लगी थीं।

Related Articles

Back to top button