अशोकनगर मंडी अपडेट: 33003 क्विंटल की हुई आवक, सोयाबीन 5580 रुपए तक बिका

[ad_1]
अशोकनगर7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

अशोकनगर की कृषि उपज मंडी में इस सप्ताह में सभी जिंसों की आवक बढ़ गई है। इस समय सबसे अधिक सोयाबीन की आए हो रही है। इसके दामों में भी 2 दिन में 50 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है । गुरुवार को कृषि उपज मंडी में सोयाबीन के न्यूनतम दाम 3180 जबकि अधिकतम दाम 5580 रुपए प्रति क्विंटल तक बिका। वही मंडी में 10 हजार 1 क्विंटल सोयाबीन की आवक भी हुई। इस सप्ताह धान के दामों में 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई है।
मंडी में आवक और भाव
धानः 9326 क्विंटल आवक
भावः 1200 न्यूनतम और अधिकतम 3450 रुपए प्रति क्विंटल
मक्का 2590 क्विंटल आवक
भावः 1706 न्यूनतम और अधिकतम 1990 रुपए प्रति क्विंटल
गेंहू सुजाताः 3917 क्विंटल आवक
भावः 2201 न्यूनतम और अधिकतम 2800 रुपए प्रति क्विंटल तक बिके
मसूरः 196 क्विंटल आवक
भावः 5800 न्यूनतम और अधिकतम 6113 रुपए प्रति क्विंटल
सरसोंः 2070 क्विंटल आवक
भावः 5900 न्यूनतम और अधिकतम 6340 रुपए प्रति क्विंटल
चनाः 806 क्विंटल आवक
भावः 3400 न्यूनतम और अधिकतम 4580 रुपए प्रति क्विंटल
उडदः 869 क्विंटल आवक
भावः 2250 न्यूनतम और अधिकतम 6840 रुपए प्रति क्विंटल
इस सप्ताह में अशोकनगर की कृषि उपज मंडी में जिंसों की आवक बढ़ी है 3 दिन में लगभग 4 हजार क्विंटल जिंसों की आवक बढ़ गई है । मक्का के दामों में कोई परिवर्तन नहीं हुआ जबकि धान के सौदे उठापटक के बाद हुए और 200 रुपए प्रति क्विंटल की तेजी आई । इसके अलावा अन्य जिंसों की आवक काफी कम हो रही है और उनके दाम भी नवंबर माह में स्थिर बने हुए हैं ।
Source link