कलेक्टर सहित जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जिलेे के हुच्चेटोला में हर घर तिरंगा अभियान का किया शुभारंभ

बालोद । कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल और जिला पंचायत के सीईओ डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ जिले के अंतिम छोर के ग्राम हुच्चेटोला में तिरंगा लगाकर जिले में हर-घर तिरंगा अभियान का आगाज किया।
उल्लेखनीय है कि जिले में 09 अगस्त से 15 अगस्त 2024 तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रमों का आयेाजन किया जा रहा है। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने जिले में अभियान के सफल आयोजन के लिए विगत दिनों जिला पंचायत के सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक भी ली। उन्होंन कहा कि अभियान के अंतर्गत सभी भारतीय नागरिकों को राष्ट्रीय ध्वज अपने घर पर फहराने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, ताकि आम जन में देशभक्ति की भावना विकसित हो तथा राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान में वृद्धि हो। जिले में इसके लिए विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि 10 अगस्त को स्कूलों में तिरंगा काॅन्सर्ट का आयोजन किया गया। इसी प्रकार 12 अगस्त को सभी नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों व ग्राम स्तर पर तिरंगा रैली का आयोजन किया जाएगा। 12 अगस्त को ही शासकीय विद्यालय एवं महाविद्यालयों में तिरंगा मेला का आयोजन किया जाएगा। 13 अगस्त को जिला स्तर, नगरी निकाय, जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर तिरंगा यात्रा, तिरंगा कैनवास, तिरंगा प्रतिज्ञा, तिरंगा सेल्फी व तिरंगा सम्मान का आयोजन होगा। 14 अगस्त को जिला स्तर, नगरी निकाय, जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर तिरंगा कॉन्सर्ट्स और तिरंगा दौड़ व मैराथाॅन का आयोजन किया जाएगा। 15 अगस्त को जिला स्तर, नगरी निकाय, जनपद पंचायत व ग्राम पंचायत स्तर पर तिरंगा सेल्फी व तिरंगा सम्मान का आयोजन किया जाएगा। जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे ने अधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए आवश्यक तैयारी करने के दिशा-निर्देश दिए हैं।