7 लाख से ज्यादा का चावल जब्त: मंडलेश्वर- महेश्वर क्षेत्र में खाद्य विभाग ने PDS के 206.02 क्विंटल चावल किए जब्त

[ad_1]
खरगोनएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

खरगोन के मंडलेश्वर-महेश्वर क्षेत्र में खाद्य विभाग ने कार्रवाई कर पीडीएस का 206.02 क्विंटल चावल जब्त किया। शुक्रवार को पीडीएस के चावल की आशंका होने पर मण्डलेश्वर तहसील महेश्वर में खाद्य विभाग एवं पुलिस की संयुक्त कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान वाहन क्रमांक एमपी.09 जीई 5876 ट्रक से चावल का अवैध परिवहन के क्रय-विक्रय कर रहे थे।
कार्रवाई के दौरान व्यापार का वैध लायसेंस आदि प्रस्तुत नहीं करने पर वाहन और चावल 206.02 क्विंटल जब्त किए गए। जिसा बाजार मूल्य 7,31,100 रुपए तथा पलसुद महेश्वर के वाहन मालिक लालचंद दिनेश पंवार से वाहन और जब्त किए गए चावल शाखा प्रबंधक, मप्र वेयरहाउसिंग एण्ड लॉजि. करही के सुपुर्द किया है। वहीं वाहन को थाना मण्डलेश्वर की अभिरक्षा में खड़ा किया है। जो म.प्र. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेश 2015 के प्रावधानों का उल्लंघन करने पर आवश्यक वस्तु अधिनियम 1955 अंतर्गत प्रकरण तैयार किया गया है। इनमें आरोपी लालचंद दिनेश निवासी पलसुद, आशीष रघुनाथ, संजय कमल निवासी कसरावद है। जांच के दौरान कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी योनिसपाल सिंह पटेल, महेश्वर सब इंस्पेक्टर रितेष तायडे उपस्थित रहे।
Source link