लावारिस पड़े मिले सैकड़ों आधारकार्ड: पुलिस और डाक कर्मचारी आधारकार्ड के लोगों को तलाशने में जुटे

[ad_1]
ग्वालियर3 घंटे पहले
ग्वालियर में रेलवे लाइन के पास आधा सैकड़ा से ज्यादा लावारिस हालात में आधार कार्ड पड़े हुए मिले हैं। आधार कार्ड पड़े होने की सूचना मिल में काम करने वाले एक कर्मचारी ने पुलिस को दी थी। सूचना लगते ही पुलिस मौके पर जा पहुंची आधार कार्ड इस सुनसान इलाके में कौन व्यक्ति फेंक कर चला गया है। इसका पता नहीं चल है पुलिस ने आधार कार्डो को जप्त कर उन पर दिए हुए नाम और पते के आधार पर उन पतो पर जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है। वही पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी भी खंगाल रही है जिससे यह पता चल सके कि आधार कार्ड फैकने वाला व्यक्ति कौन था।
85 आधार कार्ड पॉलिथीन में पड़े मिले
मामला ग्वालियर के हजीरा थाना क्षेत्र के बिरला नगर प्लेटफार्म पटरी के नजदीक स्थित सैयद बाबा की दरगाह के पास मिल में काम करने वाले एक कर्मचारी को बुधवार गुरुवार रात के दरमियान पॉलिथीन में भरे पड़े आधार कार्ड मिले थे। आधार कार्ड की संख्या ज्यादा थी इसलिए कर्मचारी ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना लगते ही थाना प्रभारी पुलिस बल के साथ मौके पर जा पहुंचा पुलिस ने जब पॉलिथीन खोलकर देखा तो उसमें आधार कार्ड काफी संख्या थे पुलिस ने जब उनकी गिनती की तो करीब 85 आधार कार्ड निकले। पुलिस को पहले लगा कि यह आधार कार्ड पोस्ट ऑफिस के माध्यम से डिलीवर होने के लिए निकले होंगे। लेकिन ऐसा नहीं था यह आधार कार्ड यहां फेंके गए हैं या गिरे है इसका पता अभी नहीं चल सका है। जिसकी सूचना पुलिस ने मुरार के पोस्ट ऑफिस के अधिकारियों को दी थी सूचना मिलने पर पोस्ट विभाग के कुछ कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे जहां पोस्ट विभाग के कर्मचारी यह पड़ताल कर रहे हैं कि यह आधार कार्ड कहां से डिलेवर होने के लिए जारी हुए थे। साथी ही पुलिस थाने की एक टीम आधार कार्ड पर दिए गए पते नाम और फोटो के आधार पर उन पदों पर जाकर लोगों से पूछताछ कर रही है वहीं पुलिस रेलवे पटरी के पास लगे सीसीटीवी लगा रही है जिससे यह पता चल सके कि यह आधार कार्ड किस व्यक्ति ने फैके है या गिरे हैं।
पुलिस टीम भी आधार कार्ड के लोगों की जानकारी जुटा रही है
हजीरा थाने के सीएसपी रवि भदौरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि एक व्यक्ति द्वारा सूचना दी गई थी कि रेलवे पटरी के नजदीक एक पॉलिथीन में काफी संख्या में आधार कार्ड भरे पड़े हुए हैं। व्यक्ति की सूचना मिलने पर पुलिस बल मौके पर पहुंचा था जहां 85 आधार कार्ड पॉलिथीन में मिले हैं। कमलेश की जानकारी डाक विभाग के अधिकारियों को दी थी यार वहां के कर्मचारी मौके पर पहुंचे थे वह पता लगा रहे हैं कि यह आधार कार्ड कहां डिलीवरी होने के लिए जारी हुए थे साथ ही पुलिस की एक टीम आधार पर दिए गए नाम पते के आधार पर उन लोगों की तलाश कर रही है।
Source link