रास्तों पर बनी बाउंड्री नगर निगम में ढहाई: धक्का लगा कर गिराई, निगम कर्मियों ने सड़क पर रखे व्यापारियों के बोर्ड-होर्डिंग किए जब्त

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Satna
  • Pushed Down, Corporation Workers Confiscated The Board hoardings Of Traders Kept On The Road

सतना20 मिनट पहले

शहर में व्यवस्था और सुंदरता पर बदनुमा दाग बन चुके अतिक्रमण के खिलाफ बुधवार को भी नगर निगम की टीम ने कार्रवाई करते हुए सार्वजनिक हित के दो रास्तों को मुक्त कराया। यही नही निगम की टीम ने सड़क को भी अपनी ही दुकान का हिस्सा समझने वाले व्यापारियों को भी सबक सिखाया।

जानकारी के मुताबिक नगर पालिक निगम सतना के अतिक्रमण दस्ते ने शहर के वार्ड नंबर 22 और 18 में कार्रवाई करते हुए दो सार्वजनिक रास्तों को अतिक्रमणकारियों के चंगुल से मुक्त कराया।

अतिक्रमण दस्ता प्रभारी रमाकांत शुक्ला ने बताया कि वार्ड नंबर 22 में उतैली हवाई पट्टी के पास शिवानी चौधरी पत्नी सुनील चौधरी ने रास्ते पर बाउंड्री का निर्माण शुरू करवा रखा था। इस रास्ते का उपयोग सार्वजनिक आवागमन के लिए होता रहा है लेकिन उसे बंद किए जाने की शिकायत मिलने पर दस्ते ने ताजा बनी बाउंड्री को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान महिला ने निगम कर्मियों से बहस शुरू कर विवाद का भी प्रयास किया लेकिन पुलिस बल की मौजूदगी के कारण कोई अप्रिय स्थिति नही बनने पाई और रास्ते को मुक्त करा दिया गया।

इसी तरह वार्ड नंबर 18 नई बस्ती में जगत साकेत पिता बैजनाथ साकेत ने भी बाउंड्री बना कर लोगों का आवागमन अवरुद्ध कर रखा था। निगम कार्यालय में इस संबंध में शिकायत भी आई थी जिस पर अतिक्रमणकारी को नोटिस भी दिया गया था। लेकिन उसने रास्ता नही खोला था। बुधवार को निगम की टीम ने जेसीबी की मदद से उस बाउंड्री को ध्वस्त कर रास्ता खुलवाया।

होर्डिंग जब्त कर दी हिदायत

शहर की स्टेशन रोड,बाजार तथा अन्य क्षेत्रों में सड़क तक दुकान फैला लेने वाले दुकानदारों को भी निगम की टीम ने सबक सिखाया। खेरमाई रोड पर नगर निगम ने सड़क पर रखे दुकानदारों के होर्डिंग- बोर्ड जब्त कर लिए। उन्हें चेतावनी दी गई है कि वे अपना सामान अपने शटर के अंदर ही रखें अन्यथा और भी सख्त एक्शन लिया जाएगा।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button