मोतीपुरा से नवलपुरा तक बनेगी सड़क: 75 साल पुरानी समस्या से अब ग्रामीणों को मिलेगी निजात, जल्द बनेगी सड़क

[ad_1]

भिंड19 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भिंड विधानसभा में मोतीपुरा से नवलपुरा तक 109.41 लाख की लागत से बनने वाली डामर रोड़ का शुक्रवार को विधायक संजीव सिंह कुशवाह ने भूमिपूजन किया। विधायक ने भूमिपूजन कार्यक्रम के दौरान कहा कि आजादी के बाद से मोतीपुरा से नवलपुरा के बीच पहली बार सड़क निर्माण होने जा रहा है। ग्रामीणों को 75 साल बाद इस समस्या से निजात मिल जाएगी।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह की योजना है कि सबका साथ-सबका विकास किया जाए। इसी को ध्यान में रखते हुए हमने ग्रामीणों की परेशानी समझी और मुख्यमंत्री से यह रोड स्वीकृत कराई जल्द ही यहां डामर रोड़ डल जाएगी। जिसके बाद आवागमन सुगम व सरल हो जाएगा।

इस इस दौरान उन्होंने उपस्थित इंजीनियर एवं ठेकेदार को गुणवत्तापूर्ण कार्य करने के निर्देश दिए। इस मौके पर जिला पंचायत सदस्य नीतू आड़तिया, जनपद सदस्य सतेंद्र सिंह कुशवाह, सरपंच रौरा कौशल सिंह, पूर्व सरपंच रामप्रताप सिंह, कुलदीप सिंह, सुदामा सिंह आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button