बत्ती गुल: आज इंद्रपुरी समेत, दो दर्जन कॉलोनी में सुबह 7 से 11 बिजली बंद रहेगी

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Today, Including Indrapuri, In Two Dozen Colonies, Electricity Will Be Closed From 7 To 11 In The Morning.
इंदौरएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

- भंवरकुआं से तेजाजी नगर के बीच पोल शिफ्ट होंगे
भंवरकुआं चौराहा से तेजाजी नगर चौराहा के बीच रोड के दोनों तरफ बिजली लाइन को शिफ्ट किया जाएगा। इस वजह से रोड के दोनों तरफ की सभी कॉलोनी में बुधवार को बिजली आपूर्ति 4 घंटे बंद रहेगी। रोड के इस हिस्से का चौड़ीकरण तेजी से चल रहा है। आईटी पार्क चौराहा से भंवरकुआं चौराहा के बीच भी काम शुरू हो गया है। इस हिस्से में एचटी के अलावा एलटी लाइन भी हैं, जिन्हें शिफ्ट किया जाना है।
सुबह 7 बजे से बिजली बंद होगी, जो 11 बजे चालू की जाएगी। इंद्रपुरी, विष्णुपुरी, तक्षशिला परिसर, आईटी पार्क, अहिल्यापुरी, पालदा का कुछ हिस्सा, अशोक नगर, भोलाराम उस्ताद मार्ग, रानीबाग, लिंबोदी, श्रीकृष्ण नगर, भावना नगर, श्रीयंत्र नगर सहित लिंबोदी और तेजाजी नगर क्षेत्र की टाउनशिप में सप्लाय नहीं होगी। लाइन शिफ्टिंग का काम एक दिन में ही पूरा नहीं होगा। आगे भी नगर निगम का आवेदन मिलने पर बिजली कंपनी सप्लाय बंद करेगी।
Source link