नर्मदापुरम में गांजे की कार्रवाई: पिपरिया से माखननगर में बेचने लाया था गांजा, पुराना तस्कर गिरफ्तार

[ad_1]
नर्मदापुरम33 मिनट पहले
नर्मदापुरम में अवैध शराब, जुआ, सट्टा और नशे के खिलाफ लगातार कार्रवाई जारी है। इसी मुहिम में माखननगर पुलिस ने गांजा की बड़ी कार्रवाई की। 3.3 किलो गांजे की तस्करी के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया। जप्त गांजे की कीमत 23 हज़ार रुपय है। आरोपी महेश कुचबंदिया (39) निवासी आवासनगर माखननगर है। जो गांजे की तस्करी में पूर्व में भी पकड़ा चुका है। आरोपी महेश कुचबंदिया ने माखन नगर में गांजा की पुड़िया बेचने के लिए पिपरिया से बड़ी मात्रा में गांजा लेकर आया था। पुलिस ने NDPS एक्ट के तहत कार्रवाई की।
नर्मदापुरम एसपी डॉ. गुरकरन सिंह के दिशा निर्देशन में एएसपी अवधेश प्रताप सिंह के मार्गदर्शन में जिले में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के खिलाफ कार्रवाई जारी है। पिछले 10 दिनों से लगातार अवैध शराब, गांजा समेत कारोबार पर कार्रवाई जारी है। थाना प्रभारी प्रवीण कुमरे ने बताया महेश कुचबंदिया ने पिपरिया से गांजा लेकर आना बताया है। मामले की जांच भी की जा रही है।
Source link