Chhattisgarh

नागरिकें का सशक्तिकरण आउटरीच अभियान 13 नवम्बर तक

बेमेतरा ।राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा कानूनी जागरूकता और आउटरीच के माध्यम से नागरिकों का सशक्तिकरण एवं हक हमारा भी तो है @75 अभियान 31 अक्टूबर  से 13 नवम्बर  तक चलाया जा रहा है। जिसके अनुकम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में तालुका विधिक सेवा समिति साजा में विधिक जागरूकता कैम्प का आयोजन जिला प्रशासन के सहयोग से आयोजित किया गया। मेगा लीगल कैम्प में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बेमेतरा, एवं जिला न्यायालय के प्रथम अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश  पंकज सिन्हा एवं मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट  मोनिका जायसवाल, कामिनी वर्मा न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी, अंकित मुदलियार, न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी साजा, तालुका के बार अध्यक्ष  मूलचंद शर्मा एवं तहसीलदार सुभाष शुक्ला व अन्य विभागों से आये अधिकारी कर्मचारियों द्वारा नालसा द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न योजनाओं के बारे में तथा भरण पोषण अधिनियम, घरेलू हिंसा, साईबर काईम, मोटरयान अधिनियम, पीड़ित क्षतिपूर्ति योजना, टोनही प्रताड़ना अधिनियम, मौलिक अधिकार एवं मौलिक कर्तव्य एवं अन्य विभिन्न कानून के बारे में वहां उपस्थित लोगों को विस्तार से विधिक जानकारी प्रदान कर उन्हें जागरूक किया। इसके अतिरिक्त वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, राजस्व विभाग द्वारा अपने विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी प्रदान किया गया।

Related Articles

Back to top button