Teri Baton Mei Aisa Uljha Jiya : शाहिद -कृति की जोड़ी ने बॉक्स ऑफिस पर की छप्परफाड़ कमाई


शाहिद कपूर और कृति सेनन की फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने पहले वीकेंड में दमदार टोटल हासिल किया है. शनिवार के मुकाबले रविवार को फिल्म की कमाई में अच्छा उछाल आया है. पहले वीकेंड के बाद फिल्म का कुल कलेक्शन 29.11 करोड़ रुपए हो गया है. फिल्म को भारत के अलावा विदेश में भी फिल्म कमाई के नए रिकॉर्ड्स बना रही है. इसकी साफ झलक फिल्म के वर्ल्डवाइड कलेक्शन में भी दिख रही है.
ट्रेड एनालिस्ट सुमित कादेल के मुताबिक तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया ने रविवार को 11.59 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. इससे पहले शुक्रवार को 07.02 करोड़ रुपए और शनिवार को 10.50 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था. फिल्म का कुल कलेक्शन 29.11 करोड़ रुपए है. वर्ल्डवाइड फिल्म ने 55.10 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. मैडॉक फिल्म्स ने ‘X’ पर फिल्म की तीन दिन की कमाई का आंकड़ा साझा किया और लिखा,‘फिल्म ने रिलीज के बाद से दुनिया भर में 55.10 करोड़ रुपये की कमाई की है.’
तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया को बॉक्स ऑफिस से पहले से ही रिलीज हो चुकी फाइटर और हनु मान से टक्कर मिल रही है. फाइटर ने भारत में 243 करोड़ रुपए से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया है. वहीं, विदेश में 94 करोड़ रुपए से अधिक का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने वर्ल्डवाइडड 337 करोड़ रुपए की कमाई की है. दूसरी तरफ हनु मान के हिंदी वर्जन ने 50.76 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. फिल्म ने पहले हफ्ते 22.92 करोड़ रुपए, दूसरे हफ्ते 16.67 करोड़ रुपए, तीसरे हफ्ते 6.47 करोड़ रुपए, चौथे हफ्ते 3.68 करोड़ रुपए, पांचवें हफ्ते 1.02 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया.