Chhattisgarh
रक्तदान शिविर का आयोजन
दंतेवाड़ा ,16 सितम्बर। जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जिला चिकित्सालय बैंक के लिए रक्त की आवश्यकता को देखते हुए जिला चिकित्सालय व भारतीय रेडक्रास सोसायटी जिला शाखा दंतेवाड़ा के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन 16 सितंबर को सीआरपीएफ कैम्प 230 बटालियन नेरली में किया गया। जिसमें 50 यूनिट रक्त प्राप्त हुआ है।
उक्त रक्त का उपयोग जिला चिकित्सालय में आपातकालीन स्थिति व जरूरतमंदों के लिए किया जाएगा। रक्तदान शिविर में डॉ दिव्या पाबुलरी, पैथोलॉजिस्ट, मेडिकल लैब टेक्नोलॉजिस्ट राजु कुमार खटकर, सचिन मसीह, रामवती आयोमी, अर्जुन सिंह, लैब टेक्नोलॉजिस्ट, मति उषा मुमीर स्टॉफ नर्स खोमेश मौर्य काउन्सलर, मालती अधिकारी टेंडेन्ट व स्वास्थ्य विभाग के अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।
Follow Us