भोपाल के अटल पथ पर तोड़फोड़ पर 6 गिरफ्तार: डस्टबिन जलाने-बैंच तोड़ने की फिर से थे फिराक में; तभी पुलिस ने पकड़ लिया

[ad_1]
भोपाल16 मिनट पहले
अटल पथ पर लगे साइन बोर्ड में भी आरोपियों ने आग लगा दी थी। इस पर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने नाराजगी जताई थी।
राजधानी भोपाल के अटल पथ (बुलेवर्ड स्ट्रीट) पर तोड़फोड़ के मामले में पुलिस ने 6 युवकों को गिरफ्तार किया है। वे फिर से डस्टबिन जलाने और बैंच तोड़ने की फिराक में अटल पथ पर घूम रहे थे। कुछ डस्टबिन में पटाखे रख भी दिए थे। इसी दौरान पुलिस ने सभी को दबोच लिया। जब पूछताछ की तो उन्होंने चार दिन पहले तोड़फोड़ करने की बात कबूली। टीटी नगर थाना पुलिस ने उनके विरुद्ध सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का केस दर्ज किया था।
अटल पथ को विदेशी सड़कों की तर्ज पर 40 करोड़ रुपए में बनाया गया है। रविवार की रात में कुछ आसामाजिक तत्वों ने कुल 28 डस्टबिन में पटाखे रखकर फोड़े थे, जबकि 3 बैंच भी तोड़ दी थी। वहीं, एक साइन बोर्ड को आग लगाकर जला दिया था। इस मामले में नगर निगम ने टीटी नगर थाने में आवेदन भी दिया था। मामले में पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने का मामला दर्ज किया था।

आरोपियों ने अटल पथ की दोनों ओर लगे 28 डस्टबिन में पटाखे फोड़े थे। इससे डस्टबिन टूट गए थे। इससे सरकारी संपत्ति को भी खासा नुकसान हुआ।
डस्टबिन में पटाखे रखते हुए देखा तो पकड़ा
टीटी नगर थाना पुलिस ने गजेंद्र पिता रामाधार अहिरवार निवासी पुल बोगदा रायसेन रोड, दीपांश पिता राममनोहर कैथल निवासी रविदास कॉलोनी जहांगीराबाद, समर पिता मो. शकील निवासी जिंसी, मो. आदिल पिता मो. रईस कुरैशी निवासी अफजल कॉलोनी जहांगीराबाद, संजीव पिता मुन्नालाल जाटव निवासी रविदास कॉलोनी जहांगीराबाद, ऋतिक पिता प्रकाश जाटव निवासी रविदास कॉलोनी जहांगीराबाद को पकड़ा है। ये सभी अटल पथ पर घूम रहे थे। कुछ डस्टबिन में पटाखे भी रख दिए थे। इसी दौरान पुलिस ने घेराबंदी कर उन्हें पकड़ लिया। कुछ आरोपी मौके का फायदा उठाकर भाग निकले। जिनकी पुलिस तलाश कर रही है।
निगम अध्यक्ष ने जताई थी नाराजगी
बता दें कि अटल पथ पर तोड़फोड़ करने पर नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने भी नाराजगी जताई थी और मंगलवार को उन्होंने मौके से ही टीटी नगर थाना टीआई चैन सिंह रघुवंशी को मोबाइल पर कॉल करके एफआईएस दर्ज करने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की बात कही थी।

नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी और एमआईसी मेंबर जगदीश यादव ने अटल पथ का निरीक्षण भी किया था। अध्यक्ष ने मौके से ही टीआई को कॉल करके कार्रवाई करने की बात कही थी।
40 करोड़ रु. में बनी है 1.6 किलोमीटर सड़क
स्मार्ट सिटी एरिया में अटल पथ का निर्माण पिछले साल फरवरी में ही पूरा हुआ था। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इसका लोकार्पण किया था। विदेशी सड़कों की तर्ज पर बनाई गई यह 1.6 किलोमीटर लंबी सड़क है। जिसके दोनों ओर पाम ट्री के अलावा खूबसूरती वाले पौधे लगाए गए हैं। नेहरूनगर चौराहे से माता मंदिर चौराहे को जोड़ने वाली इस सड़क की लागत करीब 40 करोड़ रुपए आई है। रोज सुबह और रात में यहां घूमने वालों की भीड़ रहती है। इसके चलते आकर्षक लाइटिंग की गई और बैंच भी लगाई गई है।
पहले पुलिस कमिश्नर को लिख चुके लेटर
भोपाल शहर अपनी खूबसूरती के लिए जाना जाता है। यहां जो भी आता है, इस शहर की तारीफ किए बिना नहीं रह पाता है। शहर को सुंदर बनाए रखने के लिए कई ऐजेंसी काम कर रही हैं, लेकिन कुछ असामाजिक तत्व इसे बिगाड़ने में लगे रहते हैं। फूल से लेकर लाइट और बोर्ड तक को नुकसान पहुंचाते हैं। इसे लेकर 28 अक्टूबर को निगम अध्यक्ष सूर्यवंशी पुलिस कमिश्नर मकरंद देउस्कर को लेटर भी लिख चुके हैं। पढ़े पूरी खबर

Source link