Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ : चुनावी ड्यूटी से घर लौट रहा शिक्षक हादसे का शिकार, अज्ञात वाहन की टक्कर से हुई मौत

बालोद। बालोद में देर रात मतदान सामग्री जमाकर स्कूटी से घर वापस लौट रहे एक शिक्षक की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। खबरों के अनुसार अज्ञात वाहन ने स्कूटी क्रमांक सीजी 24 एन 8356 पर सवार शिक्षक को जबरदस्त टक्कर मार दी। अज्ञात वाहन की टक्कर से स्कूटी सवार शिक्षक की मौत हो गई।
मृत शिक्षक की मतदान केंद्र क्रमांक 38 दिव्यांग मतदान दल में ड्यूटी लगी थी। मृत शिक्षक खेलन सिंह पटेल ग्राम तरौद के माध्यमिक शाला में पदस्थ थे। सड़क हादसे की घटना तड़के सुबह 4 बजे बालोद शहर के दल्ली चौक की है। बालोद पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Follow Us