बहन की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी: भाई ने सिर पर पत्थर मारकर नदीं में फेंका, खदान में मिले शव का हत्यारा गिरफ्तार

[ad_1]

  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Dhar
  • Brother Threw A Stone On The Head And Threw It In The River, The Accused Of Dead Body Found In The Mine Arrested

धार10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

औद्योगिक नगरी पीथमपुर में स्थित मुरम की खदान में मिली लाश के मामले में पुलिस को सफलता मिल गई हैं। पुलिस ने मृतक की हत्या करने वाले आरोपी की पहचान करते हुए उसके खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर लिया है। आरोपी द्वारा पहले मृतक को गांव से अपने साथ पीथमपुर क्षेत्र में योजनाबध्द तरीके से लेकर आया। जिसके बाद पहले सिर पर पत्थर से हमला किया और बाद में चाकू मारकर हत्या कर दी थी।

हालांकि आरोपी ने शव छुपाने की कोशिश करते हुए खदान में भरे पानी में शव फेंक दिया था। लेकिन, पीथमपुर पुलिस की कार्रवाई के बाद मामला उजागर हो चुका है। इस पूरे मामले में पुलिस जल्द ही खुलासा करेगी व हत्या करने के लिए बनाई योजना के बारे में स्पष्ट जानकारी देगी।

दरअसल, पीथमपुर के ग्राम सुलावड में पतंजली फैक्ट्री पीछे मुरम की खदान में तैरती हुई लाश क्षेत्र के लोगों ने देखी थी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची व लाश को बाहर निकाला गया। जिसके बाद लाश की पहचान करण पिता बालू सिंह निवासी मेठवाडा के रुप में हुई, मृतक इंदौर जिले के बेटमा क्षेत्र का निवासी होने के कारण पुलिस ने गंभीरता से प्रकरण की जांच शुरु की। इसके लिए एक टीम गठित की गई व पीएम के बाद शव परिजनों को सौंपा। साथ ही मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की।

इस दौरान पुलिस को जानकारी सामने आई कि मृतक करण के पास एक युवती के अश्लील फोटो थे। जिसे ही वायरल करने की धमकी करण के द्वारा दी जा रही थी। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने संबंधित युवक के खिलाफ जानकारी जुटाई, जिसमें कान्हा पिता अंतर सिंह का नाम सामने आया। मृतक करण ने आरोपी कान्हा की बहन को लेकर ही धमकी दी थी। ऐसे में जांच करते हुए पुलिस ने अनिकेत उर्फ कान्हा के खिलाफ हत्या की धारा में प्रकरण दर्ज किया।

खदान में फेंका था शव

पुलिस की जांच में यह बात स्पष्ट हुई कि धमकी देने के कारण ही कान्हा बातचीत करने के लिए मृतक करण को घटनास्थल लेकर पहुंचा। पहले पत्थर से हमला किया। जिसके बाद चाकू से वारकर हत्या कर दी गई, हालांकि साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से आरोपी ने ही शव को खदान के पानी में फेंका था। पुलिस आरोपी को अरेस्ट करके थाने पर लेकर आई, जिससे ही कई बिंदुओं पर पूछताछ जारी है।

टीआई तारेश सोनी के अनुसार शव मिलने के मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु की थी। जिसके आधार पर ही प्रकरण कायम किया गया है। जल्द ही पुलिस मामले का खुलासा करेगी।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button