National

BREAKING NEWS : कलयुगी पुत्र ने कुल्हाड़ी से की मां की हत्या

पन्ना, 8 अक्टूबर। पन्ना जिले के सलेहा समीपस्थ ग्राम पटना तमोली में (28) पुत्र द्वारा अपनी ही मां की निर्मम हत्या कर दी इस घटना से पटना तमोली गांव दहल गया।पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक आरोपित पुत्र द्वारा अपनी मां कुसुम बाई से हिस्सा बांट को लेकर मतभेद थे जिसके चलते 6 अक्टूबर की शाम को वह अपनी मां से हिस्सा बांट के लिए विवाद कर रहा था जिस पर पुत्र राहुल चौरसिया पुत्र सुरेश चौरसिया द्वारा अपनी मां कुसुम बाई चौरसिया उम्र (50) वर्ष को कुल्हाड़ी की मुदाही से वार कर दिया जिससे वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गई और कुछ देर बाद उसकी मृत्यु हो गई, इस पूरी घटना की सूचना उसके पति सुरेश चौरसिया द्वारा पुलिस थाना सलेहा आकर दी गई, जिस पर पुलिस द्वारा घटना का अपराध पंजीबद्ध किया गया। आरोपित के ऊपर पूर्व में कई अपराध पंजीबद्ध है।

इस संबंध में सलेहा थाना प्रभारी का कहना है कि घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल का निरीक्षण किया, जहां पर लहूलुहान अवस्था में कुसुम बाई पड़ी हुई थी जिसके रक्त रंजित कपड़े एवं घटनास्थल से मिट्टी बरामद कर, उक्त प्रकरण की जांच कर आरोपित की तलाश की जा रही है

Related Articles

Back to top button