खैरार जंक्शन पर खड़ी यूरिया से भरी मालगाड़ी: हरपालपुर रैक प्वाइंट खाली नहीं होने से होगी दो दिन की देरी, SDM ने ठेकेदारों को दिए जल्द गेहूं लोडिंग करने के निर्देश

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Chhatarpur
- Harpalpur Rack Point Will Be Delayed For Two Days Due To Non vacation, SDM Gave Instructions To The Contractors To Load Wheat Soon
छतरपुर (मध्य प्रदेश)36 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

छतरपुर के हरपालपुर में रैक प्वाइंट पर जगह न होने से रैक दो दिन की देरी से आएगी। जिसके चलते आइपीएल यूरिया से भरी मालगाड़ी दो दिन से खैरार जंक्शन पर खड़ी है। यूरिया आपूर्ति में हो रही समस्या को देखते हुए जिला कलेक्टर के निर्देश पर नौगांव SDM विनय द्विवेदी व तहसीलदार सुनीता साहनी राजस्व कृषि विभाग के अधिकारियों के साथ हरपालपुर स्टेशन के रैक प्वाइंट पहुंचे।
जहां उन्होंने भारतीय खाद निगम के अधिकारियों व गेहूं लोडिंग करने वाले परिवहन ठेकेदार को जल्दी गेहूं लोडिंग करने के निर्देश दिए। साथ ही गेहूं को वेयरहाउसों से परिवहन करने के लिए ट्रकों की संख्या बढ़ाने को कहा जिस से शनिवार सुबह तक हरपालपुर स्टेशन के रैक प्वाइंट पर यूरिया की रैक आ सके।
भारतीय खाद निगम के अधिकारियों ने SDM को बताया कि शुक्रवार देर शाम तक 7 बजे तक गेहूं से भरी मालगाड़ी हरपालपुर स्टेशन से डिपार्चर हो जाएगी। वहीं SDM ने रैक प्वाइंट पर यूरिया की रैंक अनलोडिंग के इंतजाम करवाए।

छतरपुर जिले के लिए आई PDS चावल की रैंक जो बेलाताल स्टेशन पर खड़ी है, SDM ने निर्दश दिए कि किसानों को इस उर्वरक की आवश्यकता है। इस लिए पहले उर्वरक की रैक उतरे, जिस से जिले में किसानों को समय से यूरिया की आपूर्ति की जा सके।
हरपालपुर रैक प्वाइंट पर दवाब ज्यादा
जिले में सीमेंट लाने, गेहूं भेजने और खाद मंगवाने के लिए जिले के सबसे पुराने रेलवे स्टेशन हरपालपुर का एक मात्र सहारा है। हालांकि छतरपुर में रैक प्वाइंट तैयार किया जा रहा है, लेकिन अभी तक चालू नहीं हो सका है। ऐसे में यहां दवाब बढ़ गया है।
एफसीआई का गेहूं हरपालपुर स्टेशन से देश के अन्य राज्यों में भेजा जा रहा है, जिस के चलते रैक प्वाइंट पर जगह नहीं मिल पा रही हैं, ऐसे में गेहूं की मालगाड़ी रवाना होते ही यूरिया की रैक उतारने के लिए जगह मिल जाएगी। दो दिन पहले आई यूरिया की रैक बंगाल जाने वाली गेहूं की रैक के कारण दो दिन लेट हो गई है। इस पर SDM विनय दुवेदी का कहना है कि कलेक्टर महोदय के निर्देश पर यूरिया के रैक उतारने के लिए इंतजामों का जायजा लिया है।
Source link