पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने सीहोर आए 2 युवक: हिसार डिप्टी कमिश्नर ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,13 सौ किमी चलाई साइकिल

[ad_1]

सीहोर7 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

मन में यदि हौसला हो तो मंजिल भी आसान हो जाती है। ठीक ऐसा ही जज्बा दिखाया है हरियाणा राज्य के हिसार में रहने वाले दो युवकों ने। जिन्होंने देश में जन-जन को धर्म से जोड़ने वाले भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा से मिलने की तमन्ना को लेकर 13 सौ किलोमीटर का सफर साइकिल से तय किया। दोनों युवक सोमवार को चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर पहुंचे, जहां विठलेश सेवा समिति ने हिसार से आए चिराग शर्मा और पंकज का स्वागत किया।

साइकिल से 16 दिन में हिसार से चितावलिया हेमा स्थित निर्माणाधीन मुरली मनोहर और कुबेरेश्वर महादेव मंदिर तक सफर तय करने वाले चिराग और पंकज ने बताया कि वह पंडित मिश्रा की शिव पुराण और उनके संदेशों से प्रभावित होकर उनके दर्शन के लिए यहां आए है। उन्होंने बताया कि उन्हें 22 सितंबर को डिप्टी कमिश्रर उत्तम सिंह ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। इन युवाओं का एक ही मकसद है कि युवा पीढ़ी भगवान और अपने माता-पिता की सेवा करे। जिससे उनका जीवन सफल हो।

पंकज और चिराग ने कहा की यह तीसरा मौका है जब हम लोगों को भागवत भूषण पंडित प्रदीप मिश्रा के दर्शन नहीं हो पाए है, इससे पहले वह रुद्राक्ष महोत्सव में पहुंचे थे और जहां पर अधिक भीड़ होने के कारण उनकी भेंट नहीं हो पाई, लेकिन यहां पर रहकर श्रद्धालुओं की सेवा की थी। अब यहां पर आश्रम पर नहीं है, इसलिए हम महाकाल के दर्शन के लिए जा रहे है और आगामी दिनों में उनसे भेंट करेंगे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button