Chhattisgarh

किसानों को बड़ा तोहफा: अरहर, मूंग और उड़द की खरीदी समर्थन मूल्य पर होगी

रायपुर,14 सितम्बर। प्रदेश की भूपेश सरकार (Bhupesh Sarkar)ने किसानों को बड़ा तोहफा दिया(gifted) है। प्रदेश में पहली बार अरहर, मूंग और उड़द की खरीदी समर्थन मूल्य पर की जाएगी। इसके साथ ही प्रदेश में रागी, कोदो, कुटकी की भी खरीदी की जाएगी। इन फसलों की खरीदी से किसानों को फायदा मिलेगा(Farmers will get benefit)। तिलहन और दलहन की खरीदी को लेकर खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने कहा कि, प्रदेश में इस बार से दलहन और तिलहन की भी खरीदी की जाएगी। रागी, कोदो, कुटकी की खरीदी से किसानों को लाभ(benefits to farmers) मिलेगा। इन सभी फसलों की खरीदी के लिए सरकारी रेट निर्धारित किया जाएगा और उसी रेट में इन फसलों की खिरीदी की जाएगी। इससे लोगों को नुकसान (Harm)नहीं होगा।

Related Articles

Back to top button