Chhattisgarh
छत्तीसगढ़ पुलिस भर्ती: वित्त मंत्री से मिली हरी झंडी, 341 पदों पर होगी भर्ती

रायपुर: छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में जल्द ही भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। वित्त मंत्री ओपी चौधरी से भर्ती को हरी झंडी मिलने के बाद पुलिस विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
अफसरों के अनुसार, वित्त विभाग से कुल 341 पदों पर भर्ती की मंजूरी मिली है, जिसमें सूबेदार के 19 और उप निरीक्षक के 278 पद शामिल हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के लिए पुलिस विभाग जल्द ही विस्तृत जानकारी जारी करेगा।
यह भर्ती छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग में रिक्त पदों को भरने के लिए की जा रही है, जिससे पुलिस विभाग को मजबूती मिलेगी और कानून व्यवस्था में सुधार होगा।
Follow Us