Chhattisgarh

71 किलो गांजा के साथ महिला गिरफ्तार

धमतरी, 17 सितंबर। अवैध गांजा बिक्री के लिए चर्चित धमतरी के मकेश्वर वार्ड में पुलिस टीम ने डीएसपी सारिका वैद्य के नेतृत्व में 16 सितंबर को छापा मारा। डीएसपी ने बताया कि मकेश्वर वार्ड से सूचना मिली थी कि वहां पर गांजा की बिक्री हो रही है, जिससे बच्चे और युवा वर्ग प्रभावित हो रहे हैं। पुलिस की टीम ने मकेश्वर वार्ड में आरोपित उषा बाई धुरी पत्नी करन धुरी के मकान की तलाशी ली। यहां से बोरियों में भरा 71 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ। जब्त गांजा की कीमत 14 लाख 20 हजार रुपये आंकी गई है। अवैध गांजा बिक्री की रकम दो हजार 50 रुपये भी जब्त किया गया। पुलिस ने आरोपित महिला को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर रिमांड पर जेल भेज दिया है।

Related Articles

Back to top button