लंपी वायरस संक्रमण: सतना डीएम ने गाय व भैंसों के परिवहन पर आगामी आदेश तक लगाई रोक

[ad_1]

सतना40 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

देश के कुछ राज्यों और प्रदेश के कुछ जिलों में गौ-वंशीय व भैंस वंशीय पशुओं में लंपी वायरस के संक्रमण की आशंका के मद्देनजर सतना जिले में भी पाबंदियां लागू कर दी गई हैं।

कलेक्टर व जिला दण्डाधिकारी अनुराग वर्मा ने सतना जिले में लंपी स्किन डिसीज की रोकथाम के लिये दंड प्रक्रिया संहिता 1973 की धारा 144 के तहत आदेश जारी कर जिले की सीमाओं के बाहर से जिले में गौ व भैंस वंशीय पशुओं के किसी भी प्रकार के माध्यम से परिवहन पर आगामी आदेश तक रोक लगा दी गई है।

कलेक्टर की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि लंपी स्किन डिसीज एक वायरल बीमारी है, जो कि पॉक्स द्वारा पशुओं में फैलती है। इस रोग से पशुओं के पूरे शरीर की चमड़ी में गठाने निकल आती हैं। यह गठाने गोल उभरी हुई होती हैं, जिसके कारण पशुओं में दुग्ध उत्पादन, प्रजनन क्षमता में कमी व 10 प्रतिशत मृत्यु दर देखने को मिलती है।

जिले के पशओं में लंपी रोग की रोकथाम व बचाव के लिए संक्रमित क्षेत्रों से असंक्रमित क्षेत्रों के पशुओं के आवागमन पर रोक लगाया जाना आवश्यक है। कलेक्टर की ओर से जारी आदेश तत्काल प्रभाव से प्रभावशील हो गया है।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button