दूधियों के बीच मिलावटी दूध को लेकर हुआ झगड़ा: डेयरी संचालक ने बिना जांच के दूध लेने से किया था मना, एक दूसरे पर दूधियों ने लगाए थे आरोप

[ad_1]
शिवपुरी38 मिनट पहले
पीड़ित
शिवपुरी जिले के तेंदुआ थाना क्षेत्र के खरई गांव की एक दूध डेयरी पर पर मिलावटी दूध को लेकर दो दूधियों में विवाद हो गया। इस विवाद में एक पक्ष ने अपने सहयोगियों के साथ दूसरे पक्ष की जमकर मारपीट कर दी। पीड़ित की शिकायत पर तेंदुआ थाना पुलिस ने तीन के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है।
मिलावटी दूध को लेकर हुई तू तू-मैं मैं
जानकारी के अनुसार खरई गांव मैं स्थित दूध डेयरी पर डेयरी संचालक राधेपाल ने बिना जांच के दूधियों से दूध लेने का मना कर दिया था। राधे पाल का कहना था कि बीते रोज उसे किसी दूधिये के द्वारा मिलावटी दूध दे दिया था। इसके चलते उसे घाटा उठाना पड़ा था।
डेयरी पर खड़े दूध देने के लिए आए ग्राम खेरोना के दूधिये राजेश पाल ने ग्राम सरखण्डी से डेयरी पर दूध देने पहुंचे मेहरबान यादव के दूध को मिलावटी बताते हुए झगड़ा शुरू कर दिया। मेहरबान का कहना था कि डेयरी पर जांच में सामने आ जायेगा कि किसका मिलावटी दूध है।
इसी बात से नाराज होकर राजेश रावत ने अपने दो साथियों को डेयरी पर बुला लिया और मेहरबान यादव की जमकर लाठी-डंडों से पीट दिया। मेहरबान ने इसी शिकायत तेंदुआ थाना पहुंचकर दर्ज कराई है।
तेंदुआ पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर राजेश रावत, राम कुमार रावत, मिल्ला रावत के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।
Source link