ChhattisgarhNational

नशे के सौदागरों पर चला पुलिस का डंडा, हेरोइन सहित 1 को दबोचा

भवानीगढ़,09सितम्बर। स्थानीय पुलिस ने 85 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद किया है। मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जबकि 3 अन्य साथी फरार हो गए हैं, जिनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। इस सबंधी जानकारी देते डी.एस.पी. मोहित अग्रवाल ने बताया कि आरोपी जगजीत सिंह उर्फ सोनूं पुत्र अवतार सिंह वासी गांव रेतगड़्ह को काबू कर उससे 85 ग्राम चिट्टा/हैरोइन बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस का कहना है कि काबू किए आरोपी के अन्य साथी गुरप्रीत सिंह उर्फ टोनी पुत्र जसपाल सिंह वासी रेतगड़्ह, जगदेव सिंह उर्फ मक्खन पुत्र पाला सिंह वासी बालद खुर्द और समरी वासी भवानीगढ़ मौके से फरार हो गए हैं, जिन्हें बहुत जल्द काबू कर लिया जाएगा। डी.एस.पी. अग्रवाल ने बताया कि पुलिस जांच में सामने आया है कि उक्त व्यक्ति पंजाब के बाहर से यह हेरोइन ला रहे थे, जिस संबंधी कार्रवाई करते हुए उक्त मुलजिम को काबू कर तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।

Related Articles

Back to top button