पैसों की बारिश के लिए दोस्त का मर्डर: बालाघाट में आरोपी बोला-कहीं पढ़ा था गमछे से हत्या, उसी से पूजा करने पर होगी धनवर्षा

[ad_1]
बालाघाट7 घंटे पहले
पैसों के लालच में इंसान कई बार हैवान बन जाता है। ऐसा ही एक मामला बालाघाट में सामने आया है, जहां पैसों की बारिश के चक्कर में 20 साल के एक युवक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हमउम्र युवक की हत्या कर दी थी। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। मामला बालाघाट के भालेवाड़ा गांव का है।
परिजनों ने दिया सुराग
थाना प्रभारी अरुण मर्सकोले ने बताया कि 1 सितंबर की सुबह भालेवाड़ा गांव के बाहर करीब 20 साल के एक युवक का शव सड़क किनारे पड़ा मिला था। मृतक की पहचान आदित्य उईके के रूप में हुई, जो कि 12वीं का छात्र था। उसके पिता किसान हैं। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में सामने आया कि गला दबाकर हत्या की गई। परिजनों ने बताया कि आदित्य को आखिरी बार विजय उईके के साथ घूमते देखा गया था। हमने विजय को हिरासत में लिया और उससे पूछताछ की।

पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया।
ये है पूरा मामला
आरोपी विजय ने पुलिस को बताया कि धनवर्षा के लालच में उसने आदित्य की हत्या की थी। उसने कहीं पढ़ा था कि अगर रस्सी या गमछे से किसी की हत्या की जाए, उसके बाद उसी रस्सी या गमछे से नारियल बांधकर उससे पूजा करें तो धन की बारिश होती है। इसी लालच में हमने 1 सितंबर को आदित्य को मिलने बुलाया और फिर गमछे से गला घोंटकर उसे मार डाला। फिर हमने उसमें नारियल बांधकर पूजा की, लेकिन हमारे ऊपर कोई धनवर्षा नहीं हुई।
सभी आरोपी गिरफ्तार
आरोपी ने पूछताछ में बताया कि उसने अपने साथियों सुरेंद्र इनवाती, मोहित कांवरे, पंकज मानेसर और विनोद साहू के साथ मिलकर वारदात की थी। TI मर्सकोले ने बताया कि हत्या में शामिल मोहित, सुरेंद्र, पंकज, विनोद को हमने गिरफ्तार कर लिया। हत्या में शामिल सुरेंद्र मुक्द्दम का बेटा है। दूसरा आरोपी विनोद एक किराना व्यापारी है। वहीं विजय, पंकज और मोहित मजदूरी करते हैं। जिन्होने धन वर्षा के लालच में आदित्य की हत्या की।
यह भी पढ़ें
शिवपुरी में महिला ने प्रेमी से करवाई पति की हत्या
शिवपुरी में एक महिला ने अपने प्रेमी से पति का हत्या करा दी। महिला दो लोगों को फंसाना चाहती थी। पुलिस ने आरोपी पत्नी और उसके प्रेमी को गिरफ्तार कर लिया है। शहर में अंतरराज्यीय बस स्टैंड के पीछे पुराने सरकारी आवास में रह रहे व्यक्ति की 30 सितंबर की रात में गला रेतकर हत्या कर दी गई थी। शुक्रवार को पुलिस ने मामले का खुलासा किया है। पढ़ें पूरी खबर

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Source link