भाजपा विधायक का फूंका पुतला, मुर्दाबाद के लगाए नारे: मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर से हुआ था विधायक का विवाद, डॉक्टर धाकड़ को न्याय दिलाने OBC महासभा ने फूंका पुतला

[ad_1]
- Hindi News
- Local
- Mp
- Shivpuri
- The MLA Had A Dispute With The Doctor Of The Medical College, OBC Mahasabha Burnt The Effigy To Get Justice For Dr.
शिवपुरी8 घंटे पहले
मेडिकल कॉलेज में कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी और जूनियर डॉक्टर के बीच हुआ विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। भले ही जूनियर डॉक्टर हड़ताल से वापस अपने काम पर लौट कर डॉक्टर होने का धर्म निभा रहे हैं लेकिन वह अब भी हाथ पर काली पट्टी बांधकर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी पर मामला दर्ज करने की मांग को लेकर अड़े हुए।
डॉक्टर और विधायक के बीच हुए विवाद अब सड़कों पर भी दिखाई दे रहा है। आज ओबीसी महासभा ने कोलारस नगर के जगतपुर तिराहे पर कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का पुतला दहन कर वीरेंद्र रघुवंशी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए डॉक्टर को न्याय दिलाने की मांग की।
गौरतलब है कि कुछ रोज पूर्व ओबीसी महासभा ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचकर मेडिकल कॉलेज के जूनियर डॉक्टर हरिओम धाकड़ के समर्थन में विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज करने को लेकर एक ज्ञापन भी सौंपा था और आज कोलारस नगर में ओबीसी महासभा ने कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी का पुतला फूंकते हुए जमकर नारेबाजी की।
ओबीसी महासभा के सदस्य इंजीनियर गिर्राज धाकड़ ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के बावजूद भी पुलिस मामला दर्ज नहीं कर रही है। ओबीसी महासभा जब तक कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी के खिलाफ मामला दर्ज नहीं हो जाता तब तक अपना विरोध प्रदर्शन जारी रखेगी।
ये था मामला –
कोलारस के भाजपा विधायक वीरेंद्र रघुवंशी 1 नवंबर मंगलवार की रात मेडिकल कॉलेज में भर्ती अपनी भांजी को देखने पहुंचे थे। आरोप है कि उन्होंने वहां स्टाफ से बदसलूकी की। मौके पर मौजूद डॉक्टर ने उनसे ठीक से बात करने को कहा तो विधायक ने डॉक्टर की कालर पकड़ ली और विधायक के ड्राइवर, पीए तथा अन्य लोगों ने डॉक्टर को पीटा। इस मामले को लेकर जूनियर डॉक्टरों ने विधायक के खिलाफ मोर्चा खोल रखा है इसके बाद अब इस मुद्दे ने राजनीति की सड़कों पर भी दौड़ना शुरू कर दिया है

Source link