कलेक्टर ने खाद वितरण व्यवस्था का किया औचक निरीक्षण: व्यवस्था में कमी मिलने पर DMO को कारण बताओ नोटिस किया जारी

[ad_1]

छतरपुर (मध्य प्रदेश)एक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

छतरपुर कलेक्टर संदीप जीआर ने मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ छतरपुर के वेयर में खाद वितरण व्यवस्था का बुधवार को औचक निरीक्षण किया। कृषकों खाद लेने में कोई परेशानी का न हो जिस के लिए अतिरिक्त काउन्टर बनाकर खाद वितरण किया जा रहा है।

कलेक्टर ने संबंधित अधिकारियों को उर्वरक वितरण स्थल पर कृषकों के लिये छाया पानी आदि सार्वजनिक व्यवस्था बनाने के निर्देश दिए हैं। औचक निरीक्षण में व्यवस्थाओं में कमी पाए जाने पर कड़ी नाराजगी जाहिर करते हुए जिला विपणन अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश दिए है।

उन्होंने कहा कि खाद वितरण सुलभ तरीके से हो तथा वितरण स्थल पर स्वच्छता सहित आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित रहे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को केन्द्रों पर टोकन व्यवस्था से खाद वितरण करने के निर्देश दिए। कलेक्टर ने डीडीए कृषि, एसडीएम तथा सभी संबंधित अधिकारियों को लगातार निरीक्षण करते हुए व्यवस्थित ढंग से खाद वितरण कराने के निर्देश दिए है। भंडारण आदि की जानकारी लेते हुए कृषकों से भी चर्चा की तथा उर्वरक की प्राप्त रसीद की जांच की। इस दौरान एसडीएम विनय द्विवेदी, डीडीए मनोज कश्यप, तहसीलदार अशोक अवस्थी एवं जिला विपणन अधिकारी राम स्वरूप तिवारी उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं…
[ad_2]
Source link

Related Articles

Back to top button